ETV Bharat / state

'बिस्तर लगाना पड़ेगा तभी भागेगा भूत'.. ये कहकर युवती से किया दुष्कर्म - molestation with girl

जमुई (Jamui) में झाड़-फूंक के नाम पर एक कथित मौलवी ने युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उसके साथ जमकर मारपीट भी की. पीड़ित हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पढ़ें रिपोर्ट...

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 10:59 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई झाड़-फूंक के चक्कर में एक युवती की दुनिया बर्बाद हो गई. आई थी भूत-प्रेत की बाधा को दूर करने लेकिन कथित मौलवी ही हैवान बन गया. उसने न सिर्फ युवती के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की.

ये भी पढ़ें- चाकू दिखाकर श्मशान घाट पर महिला से दुष्कर्म, झाड़-फूंक के नाम पर ले गया था तांत्रिक

दरअसल, 15 दिन पहले मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक युवती को लेकर परिजन उगनीचक गांव पहुंचे थे. घरवाले भूत-प्रेत के अंधविश्वास के चक्कर में मौलवी से मिलवाया. कथित मौलवी ने समस्या के समाधान के लिए 40 दिन मजार में रहकर झाड़फूंक करवाने को कहा. परिजन उसके झांसे में आकर मान गए. 15 दिन ही बीते थे कि मौलवी ने एक रात उसके साथ गंदी हरकत करनी शुरू कर दी. युवती ने इसका विरोध किया, लेकिन कथित मौलवी ने उसे अपनी बदनीयती का शिकार बना लिया.

देखें वीडियो

घटना के बाद युवती ने बताया कि उसने आत्महत्या की भी कोशिश की. नहर में कूदकर उसने जान देने की कोशिश की. लेकिन मौलवी ने उसे बचा लाया. युवती ने बताया कि घिनौने कृत्य को अंजाम देने के बाद उसे मौलवी ने धमकाया. लेकिन वो हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और आरोपी मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, पति ने तांत्रिक को किया पुलिस के हवाले

'मौलवी ने बोला कि 40 दिन बिस्तर लगाना पड़ेगा, तभी भूत प्रेत की बाधा दूर होगी. मेरे परिवार वाले मान गए. 15 दिन ही हुए थे कि उसने एक रात उसके साथ ज्यादती करनी शुरू कर दी. मना करने पर भी वो नहीं माना. दुष्कर्म के बाद उसने धमकी भी दी'- दुष्कर्म पीड़िता

लोगों ने बताया कि आरोपी मौलवी ने 25 साल पहले इस्लाम धर्म कबूल किया था. उसका नाम नीरज सिंह है, जो कि अय्याश किस्म का है. झाड़-फूंक की आड़ में वो इसी तरह का गंदा काम कई महिलाओं के साथ कर चुका है. लेकिन अभी तक लोक-लाज के डर से किसी भी महिला ने उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई. युवती की हिम्मत के चलते आरोपी पर FIR दर्ज की गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही छापा मारकर आरोपी मौलवी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में महिला ने की थाने में शिकायत, 'सपने में आकर बार-बार रेप करता है तांत्रिक'

पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दो अन्य महिला जो शादीशुदा थीं उसके साथ भी नीरज सिंह के द्वारा दुष्कर्म किया गया. आरोपी मौलवी ने सभी को धमकी दी थी की अगर वो पुलिस से शिकायत करेंगी तो उसके घर वाले या पति स्वीकार नहीं करेगा. इस डर से वो कभी आगे ही नहीं आई. यही वजह है कि वो सभी मजार छोड़कर चली गईं. युवती ने कहा कि अगर इसके खिलाफ ये प्राथमिकी दर्ज नहीं कराती तो कई और महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद करता.

इस मामले में महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मौलवी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित का पुलिस मेडिकल चेकअप करा रही हैं.

नोट: इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए आप महिला सहायता केंद्र 18003456247 / 0612-2320047/ 0621-6540157 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

जमुई: बिहार के जमुई झाड़-फूंक के चक्कर में एक युवती की दुनिया बर्बाद हो गई. आई थी भूत-प्रेत की बाधा को दूर करने लेकिन कथित मौलवी ही हैवान बन गया. उसने न सिर्फ युवती के साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की.

ये भी पढ़ें- चाकू दिखाकर श्मशान घाट पर महिला से दुष्कर्म, झाड़-फूंक के नाम पर ले गया था तांत्रिक

दरअसल, 15 दिन पहले मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक युवती को लेकर परिजन उगनीचक गांव पहुंचे थे. घरवाले भूत-प्रेत के अंधविश्वास के चक्कर में मौलवी से मिलवाया. कथित मौलवी ने समस्या के समाधान के लिए 40 दिन मजार में रहकर झाड़फूंक करवाने को कहा. परिजन उसके झांसे में आकर मान गए. 15 दिन ही बीते थे कि मौलवी ने एक रात उसके साथ गंदी हरकत करनी शुरू कर दी. युवती ने इसका विरोध किया, लेकिन कथित मौलवी ने उसे अपनी बदनीयती का शिकार बना लिया.

देखें वीडियो

घटना के बाद युवती ने बताया कि उसने आत्महत्या की भी कोशिश की. नहर में कूदकर उसने जान देने की कोशिश की. लेकिन मौलवी ने उसे बचा लाया. युवती ने बताया कि घिनौने कृत्य को अंजाम देने के बाद उसे मौलवी ने धमकाया. लेकिन वो हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची और आरोपी मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, पति ने तांत्रिक को किया पुलिस के हवाले

'मौलवी ने बोला कि 40 दिन बिस्तर लगाना पड़ेगा, तभी भूत प्रेत की बाधा दूर होगी. मेरे परिवार वाले मान गए. 15 दिन ही हुए थे कि उसने एक रात उसके साथ ज्यादती करनी शुरू कर दी. मना करने पर भी वो नहीं माना. दुष्कर्म के बाद उसने धमकी भी दी'- दुष्कर्म पीड़िता

लोगों ने बताया कि आरोपी मौलवी ने 25 साल पहले इस्लाम धर्म कबूल किया था. उसका नाम नीरज सिंह है, जो कि अय्याश किस्म का है. झाड़-फूंक की आड़ में वो इसी तरह का गंदा काम कई महिलाओं के साथ कर चुका है. लेकिन अभी तक लोक-लाज के डर से किसी भी महिला ने उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई. युवती की हिम्मत के चलते आरोपी पर FIR दर्ज की गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही छापा मारकर आरोपी मौलवी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में महिला ने की थाने में शिकायत, 'सपने में आकर बार-बार रेप करता है तांत्रिक'

पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दो अन्य महिला जो शादीशुदा थीं उसके साथ भी नीरज सिंह के द्वारा दुष्कर्म किया गया. आरोपी मौलवी ने सभी को धमकी दी थी की अगर वो पुलिस से शिकायत करेंगी तो उसके घर वाले या पति स्वीकार नहीं करेगा. इस डर से वो कभी आगे ही नहीं आई. यही वजह है कि वो सभी मजार छोड़कर चली गईं. युवती ने कहा कि अगर इसके खिलाफ ये प्राथमिकी दर्ज नहीं कराती तो कई और महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद करता.

इस मामले में महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मौलवी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित का पुलिस मेडिकल चेकअप करा रही हैं.

नोट: इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए आप महिला सहायता केंद्र 18003456247 / 0612-2320047/ 0621-6540157 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Last Updated : Sep 19, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.