ETV Bharat / state

पूजा पंडाल में जाबांज 'अभिनंदन' की मूर्ति बना आकर्षण का केंद्र - सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित

जिले के मलयपूर मुख्य मार्ग पर पतनेश्वर पुल के पास भी भगवान भास्कर के भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल में जाबांज 'अभिनंदन' की मूर्ति भी बनाई गई है जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र है.

छठ पूजा पंडाल
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 2:18 PM IST

जमुई: महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज शाम सभी छठव्रती डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देंगी. जिले में सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गया है. सूर्य पूजा सेवा समिति खैरमा के सदस्यों के सहयोग से भव्य सीढ़ी घाट का भी निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक विजय प्रकाश ने फीता काटकर किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक विजय प्रकाश ने बताया कि सिर्फ 15 दिनों में सीढ़ी घाट का निर्माण किया गया है. इससे छठ व्रतियों को काफी सहुलियत होगी. उन्होंने सभी के छठ पर्व की ढेर सारी बधाई दी. सीढ़ी घाट से हजारों छठ व्रती और श्रद्धालु किउल नदी तक पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे.

जानकारी देते स्थानीय विधायक विजय प्रकाश

भव्य पंडाल का निर्माण
कई घाटों पर भव्य पंडाल भी बनाये गये हैं जहां सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है. जिले के मलयपूर मुख्य मार्ग पर पतनेश्वर पूल के पास भी भगवान भास्कर के लिए भव्य पंड़ाल का निर्माण किया गया है. पंड़ाल में 'जाबांज अभिनंदन' की मूर्ति भी बनाई गई है जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र है.

जमुई: महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज शाम सभी छठव्रती डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देंगी. जिले में सभी छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गया है. सूर्य पूजा सेवा समिति खैरमा के सदस्यों के सहयोग से भव्य सीढ़ी घाट का भी निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक विजय प्रकाश ने फीता काटकर किया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक विजय प्रकाश ने बताया कि सिर्फ 15 दिनों में सीढ़ी घाट का निर्माण किया गया है. इससे छठ व्रतियों को काफी सहुलियत होगी. उन्होंने सभी के छठ पर्व की ढेर सारी बधाई दी. सीढ़ी घाट से हजारों छठ व्रती और श्रद्धालु किउल नदी तक पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे.

जानकारी देते स्थानीय विधायक विजय प्रकाश

भव्य पंडाल का निर्माण
कई घाटों पर भव्य पंडाल भी बनाये गये हैं जहां सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है. जिले के मलयपूर मुख्य मार्ग पर पतनेश्वर पूल के पास भी भगवान भास्कर के लिए भव्य पंड़ाल का निर्माण किया गया है. पंड़ाल में 'जाबांज अभिनंदन' की मूर्ति भी बनाई गई है जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र है.

Intro:जमुई " छठ धाट पूर्व तरह सज धजकर स्वछता के साथ तैयार है जिले में कई छठ धाटों पर भगवान भाष्कर के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है जहां सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है " ऐसे ही छठ धाटों में से एक जमुई मलयपूर मुख्य मार्ग पर पतनेश्वर पूल के पास भगवान भाष्कर के लिए एक भव्य पंड़ाल का निर्माण किया गया है साथ ही सूर्य पूजा सेवा समिति खैरमा के लोगों के सहयोग से मात्र 15 दिन में भव्य सीढ़ी धाट का भी निर्माण कर दिया गया इस सीढ़ी धाट से हजारों छठ व्रती और श्रद्धालु किउल नदी तक पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे इस सीढ़ी धाट और पंड़ाल का जमुई विधायक विजय प्रकाश ने फीता काटकर उदधाटन किया और भगवान भाष्कर के पंडाल में द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया पूजा समिति के लोगों ने बताया की 20 वर्षो से यहां लगातार सूर्य भगवान और छठ मां की पूजा की जा रही है

भगवान भाष्कर के पंड़ाल में ' जाबांज अभिनंदन ' को भी खड़ा किया गया है जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र है


Body:जमुई " छठ धाट पूर्व तरह सज धजकर स्वछता के साथ तैयार है जिले में कई छठ धाटों पर भगवान भाष्कर के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है जहां सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है " ऐसे ही छठ धाटों में से एक जमुई मलयपूर मुख्य मार्ग पर पतनेश्वर पूल के पास भगवान भाष्कर के लिए एक भव्य पंड़ाल का निर्माण किया गया है साथ ही सूर्य पूजा सेवा समिति खैरमा के लोगों के सहयोग से मात्र 15 दिन में भव्य सीढ़ी धाट का भी निर्माण कर दिया गया इस सीढ़ी धाट से हजारों छठ व्रती और श्रद्धालु किउल नदी तक पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे इस सीढ़ी धाट और पंड़ाल का जमुई विधायक विजय प्रकाश ने फीता काटकर उदधाटन किया और भगवान भाष्कर के पंडाल में द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया पूजा समिति के लोगों ने बताया की 20 वर्षो से यहां लगातार सूर्य भगवान और छठ मां की पूजा की जा रही है

भगवान भाष्कर के पंड़ाल में ' जाबांज अभिनंदन ' को भी खड़ा किया गया है जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र है

जमुई भगवान भाष्कर के भव्य पंड़ाल और सीढ़ी धाट का जमुई विधायक विजय प्रकाश ने उदधाटन किया मौके पर etv bharat से बात करते हुए कहा मात्र 15 दिनों के अंदर सीढ़ी धाट का निर्माण कर छठ व्रतियों को समर्पित कर दिया गया इसके लिए पूजा समिति के लोग बधाई के पात्र है ये सब भगवान भाष्कर की कृपा से ही संभव हो पाया मजदूर से लेकर आयोजक तक दिन रात सेवा में लगे रहे जमुई सहित पूरे बिहार वासियों पर छठ माई भगवान भाष्कर का आशिर्बाद बना रहे

आज का दिन आरोप प्रत्यारोप का नहीं और न ही छिटाकशी का है सभी खुश रहे जिले भर के कई धाटों का जिला प्रशासन के साथ निरीक्षण किया कहीं काम अधूरा तो कहीं पूरा लेकिन आज भगवान भाष्कर के नाम पर जो भी हो पाया सब ठीक सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाए

वाइट ------ जमुई विधायक विजय प्रकाश


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " छठ धाट पूर्व तरह सज धजकर स्वछता के साथ तैयार है जिले में कई छठ धाटों पर भगवान भाष्कर के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है जहां सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित की गई है " ऐसे ही छठ धाटों में से एक जमुई मलयपूर मुख्य मार्ग पर पतनेश्वर पूल के पास भगवान भाष्कर के लिए एक भव्य पंड़ाल का निर्माण किया गया है साथ ही सूर्य पूजा सेवा समिति खैरमा के लोगों के सहयोग से मात्र 15 दिन में भव्य सीढ़ी धाट का भी निर्माण कर दिया गया इस सीढ़ी धाट से हजारों छठ व्रती और श्रद्धालु किउल नदी तक पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे इस सीढ़ी धाट और पंड़ाल का जमुई विधायक विजय प्रकाश ने फीता काटकर उदधाटन किया और भगवान भाष्कर के पंडाल में द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया पूजा समिति के लोगों ने बताया की 20 वर्षो से यहां लगातार सूर्य भगवान और छठ मां की पूजा की जा रही है

भगवान भाष्कर के पंड़ाल में ' जाबांज अभिनंदन ' को भी खड़ा किया गया है जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र है
Last Updated : Nov 2, 2019, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.