बांका (कटोरिया): गिद्धौर से बौंसी जाने के दौरान सोमवार की रात कटोरिया में जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह और बांका की पूर्व सांसद सह भाजपा नेता पुतुल कुमारी का समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जमुआ मोड़ और कटोरिया चौक पर इंतजार कर रहे समर्थकों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.
श्रेयसी को तिलक लगाकर खिलाई मिठाई
जमुआ मोड़ पर पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह के आवास पर श्रेयसी सिंह का काफिला रूका. जहां पूर्व सरपंच पुष्पा सिंह ने श्रेयसी सिंह को तिलक लगाया. पहली बार विधायक बनने की खुशी में मिठाई भी खिलाई. यहां भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सिंधु प्रताप सिंह और पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह ने उन्हें बुके भेंट किया. इस मौके पर रामजीवन पांडेय, हिमराज सिंह, मोनू सिंह, गौरी शंकर सिंह, हिम्मत सिंह, अंबुज सिंह, रामभक्त अमल आदि मौजूद थे.
कटोरिया चौक पर भी भव्य स्वागत
कटोरिया चौक पर भी युवा नेता सौरव सिंह के नेतृत्व में समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ विधायक श्रेयसी सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी का स्वागत किया. फूलों का गुलदस्ता भेंट करने के बाद समर्थकों ने काफी देर तक नारे भी लगाए. इस मौके पर गुरुशरण उर्फ शेरू बरनवाल, राहुल दर्शन, संतोष सुमन, नीरज केशरी, कुंदन वर्णवाल, विनोद वर्णवाल आदि मौजूद थे.