जमुई: बिहार के जमुई में नाबालिग चोर को लोगों ने पकड़ कर (Jamui Crime News) बिजली के पोल में बांधकर पीट दिया. मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय अजय कुमार गुप्ता दुकानदार ने बताया की पिछले दस दिन से उक्त लड़का मकान में घुसकर चोरी (Theft In Jamui) कर रहा है. आज हम अपने दुकान पर थे तभी मेरे घर के बगल का लड़का हमको फोन किया कि आपके घर में चोर घुसा है. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने नाबालिग चोर को पकड़ लिया. इलाके में कई दिनों से घरों में चोरी हो रही थी. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: मोबाइल चोरी करते रंगेहाथ धराए 2 नाबालिग चोर, लोगों ने जमकर की पिटाई
'सूचना पर हम अपने घर आऐ और लड़के को पकड़ा, लड़के द्वारा बताने पर एक दुकान से कांसा, पीतल का बर्तन भी बरामद किया गया जो लगभग 20,000 रूपये कीमत का होगा. जिसे उक्त चोर लड़के ने चोरी कर दुकान में ले जाकर बेच दिया था. लेकिन नगदी लगभग दस हजार रूपया जो चुराया था वो वापस नहीं कर रहा है.' - अजय कुमार गुप्ता, दुकानदार
नाबालिग चोर की पिटाई : मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग लछुवाड़ रोड का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा चौक के पास स्थित गांधी बाजार में चोरों ने लगभग 15 दिन से उत्पात मचा रखा था. चोर, चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाता था. लोग सकते में थे. तभी आज गांधी चौक के पास स्थित अजय गुप्ता के घर में एक नाबालिग लड़के को घुसते बगल के मकान वाले ने देखा लिया और इसकी सूचना फोन पर दे दी. जिसके बाद उक्त मकान मालिक ने नाबालिग चोर को अपने घर के पास दबोच लिया और लोगों ने उसे पास के एक बिजली के खंभे से बांध दिया.