जमुई: बिहार के जमुई में बच्चे की चोरी के आरोप में पिटाई (Minor Beaten Up For Theft In Jamui) का मामला सामने आया है. शहर के धर्मशाला चौक पर एक युवक ने चोरी के संदेह में एक नाबालिग बच्चे को बाइक से बांधकर जमकर पीटा. घटना के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई. सभी लोग तमाशबीन बने हुए थे किसी ने भी बच्चे की बात नहीं सुनी. युवक बच्चे को मारता रहा और वह रो-रोकर कहते रहा कि मैंने चोरी नहीं की है, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई, वीडियो वायरल
बच्चे को बाइक से बांधकर पीटा: घटना के बारे में युवक विक्रम कुमार ज्योति ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मार्केट आया था. जहां उसकी पत्नी एक मनिहारी दुकान पर बैग रखकर खरीदारी कर रहीं थी. कुछ देर के बाद देखा तो बैग दुकान के स्टॉल से गायब था. इस पर पास खड़े एक महिला ने बच्चे पर इशारा किया, जिसके बाद महिला के पति विक्रम ने पहले बच्चे को पीटा और उसे अपनी बाइक में बांध दिया. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह युवक बच्चे को बाइक से बांधकर पीट रहा है.
जमुई पुलिस ने बच्चे को छुड़ाया: भीड़भाड़ वाली जगह होने के कारण सड़कों पर जाम लगने लगा, जिसे देखकर किसी ने जमुई पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. जमुई पुलिस ने घटना पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस ने युवक को फटकार लगाते हुए कहा कि आप कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं. बच्चे की उम्र लगभग 12 साल के करीब है, जो हरला गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP