ETV Bharat / state

जमुई में साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों ने खास अंदाज में मनाई दीपावली

बिहार के जमुई में साइकल यात्रा एक विचार मंच (Cycle Yatra Ek Vichar Manch in jamui) के सदस्यों के द्वारा नई पहल देखने को मिली है. सदस्यों ने दीपावाली के इस दिन को और खास बनाने के लिए ग्रामीण इलाके में गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में गरीबों के साथ दीपावली
जमुई में गरीबों के साथ दीपावली
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 10:40 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में दीपावली के त्यौहार पर साइकिल यात्रा एक विचार मंच (Cycle Yatra Ek Vichar Manch Celebrated Diwali) के सदस्यों के द्वारा खास पेशकश देखने को मिली है. एक तरफ जहां लोग खुद के घरों को संवारने और अपने बच्चों के लिए मिठाई और पटाखे की व्यवस्था में जुटे हैं. वहीं साइकिल यात्रा एक विचार मंच लगातार पिछले 5 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के चेहरे की मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत है. इस साल भी टीम के सदस्यों ने बरहट प्रखण्ड के सुदूर इलाके भट्टा तथा गरौनी गांव पहुंचकर गरीब महिलाओं और बच्चों के साथ खुशियों का त्यौहार दीपावली मनाया है.

पढ़ें-दीपों का त्याेहार दीपावली आज, जानिए किस शुभ मूहुर्त में होगी लक्ष्मी पूजा



दीपावली पर दिया खास तोहफा: साइकिल यात्रा एक विचार मंच सदस्यों ने गरीब परिवार के बच्चों और महिलाओं के बीच मिठाई, दीपक, तेल, बाती, चॉकलेट, खिलौने, कॉपी-कलम के साथ अंग्रेजी पुस्तक का वितरण किया. साथ ही क्रीड़ा भारती की ओर से जिला कोषाध्यक्ष और जिला सह मंत्री के द्वारा खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवकों को एक फुटबॉल दिया गया ताकि इस इलाके के बच्चे भी अपने खेल को और निखार सकें. इस मंच से जुड़े हुए सदस्य शिवशंकर ने कहा कि दीपावली जैसे त्यौहार पर भी कई ऐसे परिवार होते है जो अपने घर को रौशन नहीं कर पाते मिठाई खाने तो दूर चखने से भी वंचित रहते हैं.

जमुई में गरीबों के साथ दीपावली
जमुई में गरीबों के साथ दीपावली



"सभी लोगों के घरों में रोज बिजली चकाचौंध रहती है और लोग मिठाई और पकवान का आनंद लेते हैं. लेकिन वैसे परिवार जिसके यहां दिन को चुल्हा जलता है तो रात में जलेगा की नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. परिवार दीपावली जैसे त्यौहार में भी मिठाई खाने तो दूर चखने से भी वंचित रह जाता है."- शिवशंकर, CYEVM सदस्य



दीपावली पर एक खास अपील: गांव में कुछ ऐसे घर होते हैं जहां दीप जलेगा की नहीं यह भी कहना मुश्किल है. तो वैसे घर में दीप जलाना और दीपावली का त्योहार मनाना और उन सभी के घर में एक छोटी सी मुस्कान लाना ही सही मायने में दीपावली मनाना है. CYEVM सदस्यों ने आम लोगों से अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं वह अपने आस पड़ोस में इस तरह के गरीबों को ढूंढ़कर उसकी मदद करें, ताकि उस बच्चे के चेहरे पर भी मुस्कान लौट सके.


कार्यक्रम में इनका रहा योगदान: इस कार्य में मंच की ओर से प्रवेश कुमार, सोनू पटेल, मनीष कुमार, विपिन कुमार, संजय कुमार, अजीत कुमार, रणधीर कुमार, विनय कुमार ताती, सिंटू कुमार, अकाश कुमार ठाकुर, रोशन कुमार, राहुल सिंह, संजीव सिंह, यश राज सिन्हा, हरेराम कुमार सिंह, संदीप कुमार रंजन, प्रेम कुमार, विपिन सिंह, शिवम पांडे, विशाल कुमार, शत्रुघ्न पासवान, विक्की वर्मा, पांडव कुमार राम, तथा सोनाली कुमारी एवं ग्रामीण भागवत महतो, सोनी टुडु, बिट्टू हेम्ब्रम, सहदेव हेम्ब्रम, अमरजीत कोड़ा, सहदेव कोड़ा, विनोद हेम्ब्रम, सुरेश टुडु, बड़की मरांडी, सोनू हेम्ब्रम, दसरथ हेम्ब्रम, प्रमोद चौधरी आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

पढ़ें-बिहार के मुंगेर में मनाई गई सबसे बड़ी दिवाली, धनतेरस पर 6 लाख दीप जलाकर बना रिकॉर्ड, देखें VIDEO

जमुई: बिहार के जमुई में दीपावली के त्यौहार पर साइकिल यात्रा एक विचार मंच (Cycle Yatra Ek Vichar Manch Celebrated Diwali) के सदस्यों के द्वारा खास पेशकश देखने को मिली है. एक तरफ जहां लोग खुद के घरों को संवारने और अपने बच्चों के लिए मिठाई और पटाखे की व्यवस्था में जुटे हैं. वहीं साइकिल यात्रा एक विचार मंच लगातार पिछले 5 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के चेहरे की मुस्कान लाने के लिए प्रयासरत है. इस साल भी टीम के सदस्यों ने बरहट प्रखण्ड के सुदूर इलाके भट्टा तथा गरौनी गांव पहुंचकर गरीब महिलाओं और बच्चों के साथ खुशियों का त्यौहार दीपावली मनाया है.

पढ़ें-दीपों का त्याेहार दीपावली आज, जानिए किस शुभ मूहुर्त में होगी लक्ष्मी पूजा



दीपावली पर दिया खास तोहफा: साइकिल यात्रा एक विचार मंच सदस्यों ने गरीब परिवार के बच्चों और महिलाओं के बीच मिठाई, दीपक, तेल, बाती, चॉकलेट, खिलौने, कॉपी-कलम के साथ अंग्रेजी पुस्तक का वितरण किया. साथ ही क्रीड़ा भारती की ओर से जिला कोषाध्यक्ष और जिला सह मंत्री के द्वारा खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवकों को एक फुटबॉल दिया गया ताकि इस इलाके के बच्चे भी अपने खेल को और निखार सकें. इस मंच से जुड़े हुए सदस्य शिवशंकर ने कहा कि दीपावली जैसे त्यौहार पर भी कई ऐसे परिवार होते है जो अपने घर को रौशन नहीं कर पाते मिठाई खाने तो दूर चखने से भी वंचित रहते हैं.

जमुई में गरीबों के साथ दीपावली
जमुई में गरीबों के साथ दीपावली



"सभी लोगों के घरों में रोज बिजली चकाचौंध रहती है और लोग मिठाई और पकवान का आनंद लेते हैं. लेकिन वैसे परिवार जिसके यहां दिन को चुल्हा जलता है तो रात में जलेगा की नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं होती है. परिवार दीपावली जैसे त्यौहार में भी मिठाई खाने तो दूर चखने से भी वंचित रह जाता है."- शिवशंकर, CYEVM सदस्य



दीपावली पर एक खास अपील: गांव में कुछ ऐसे घर होते हैं जहां दीप जलेगा की नहीं यह भी कहना मुश्किल है. तो वैसे घर में दीप जलाना और दीपावली का त्योहार मनाना और उन सभी के घर में एक छोटी सी मुस्कान लाना ही सही मायने में दीपावली मनाना है. CYEVM सदस्यों ने आम लोगों से अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं वह अपने आस पड़ोस में इस तरह के गरीबों को ढूंढ़कर उसकी मदद करें, ताकि उस बच्चे के चेहरे पर भी मुस्कान लौट सके.


कार्यक्रम में इनका रहा योगदान: इस कार्य में मंच की ओर से प्रवेश कुमार, सोनू पटेल, मनीष कुमार, विपिन कुमार, संजय कुमार, अजीत कुमार, रणधीर कुमार, विनय कुमार ताती, सिंटू कुमार, अकाश कुमार ठाकुर, रोशन कुमार, राहुल सिंह, संजीव सिंह, यश राज सिन्हा, हरेराम कुमार सिंह, संदीप कुमार रंजन, प्रेम कुमार, विपिन सिंह, शिवम पांडे, विशाल कुमार, शत्रुघ्न पासवान, विक्की वर्मा, पांडव कुमार राम, तथा सोनाली कुमारी एवं ग्रामीण भागवत महतो, सोनी टुडु, बिट्टू हेम्ब्रम, सहदेव हेम्ब्रम, अमरजीत कोड़ा, सहदेव कोड़ा, विनोद हेम्ब्रम, सुरेश टुडु, बड़की मरांडी, सोनू हेम्ब्रम, दसरथ हेम्ब्रम, प्रमोद चौधरी आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

पढ़ें-बिहार के मुंगेर में मनाई गई सबसे बड़ी दिवाली, धनतेरस पर 6 लाख दीप जलाकर बना रिकॉर्ड, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.