जमुईः राज्य आयुक्त नि:शक्तता डॉ. शिवाजी कुमार ने बुधवार को दिव्यांग जनों के सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एक बैठक की. इसमें जिला प्रशासन, बैंक एवं चिकित्सक के क्षेत्र से जुड़े अधिकारी शामिल हुए. जिला स्तरीय बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दिव्यांगता प्रमाणीकरण पर निर्देश दिया गया. जबकि बैंक अधिकारियों को दिव्यांगों के लिए सुलभ लोन उपलब्ध कराने को कहा.
'दिव्यांगों की परेशानियों का हो निदान'
डॉ. शिवाजी कुमार ने दिव्यांगों को मिलने वाले प्रमाण पत्र, ट्राईसाइकिल, हियरिंग ऐड और राशन उबलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को होने वाली परेशानियों का जल्द से जल्द निदान होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के 'भक्त' बोले- किसान आंदोलन में हिंसा करने वाले BJP के गुंडे
'दिव्यांगों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ'
उन्होंने कहा कि प्रेदश के प्रत्येक दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इससे कोई वंचित नहीं हो. साथ ही उन्हें शिक्षा से जोड़ा जाए. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया गया. दिव्यांगता प्रमाण पत्र की समस्याओं की देखते हुए सभी प्रखंड चिकित्सक पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल में भी बैठक की गई.