जमुई: मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन पेपर शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही अंग्रेजी का पेपर वायरल हो गया. पेपर पाने के लिए छात्रों के बीच होड़ मच गई है. इससे पहले परीक्षा के तीसरे दिन सोशल साइंस का पेपर वायरल हुआ था, जिसे रद्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Board Exam: साइंस की परीक्षा देकर खुश नजर आईं छात्राएं, कहा- आसान थे सवाल
अंग्रेजी का पेपर वायरल
राज्य सरकार और प्रशासन के लाख दावे के बाद भी शिक्षा माफियाओं ने तमाम व्यवस्थाओं को ध्वस्त करते हुए परीक्षा से कुछ देर पहले पेपर वायरल कर दिया है. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
वायरल हो रहे अंग्रेजी के पेपर को लेकर जब ईटीवी की टीम ने अफसरों से बात की तो उन्होंने इस तरह की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. इसके साथ ही वायरल होने की सूचना मिलने की जानकारी प्राप्त करने के बाद सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
19 फरवरी को भी पेपर हुआ था वायरल
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन भी 19 फरवरी को सोशल साइंस का पेपर वायरल होने की सूचना मिलने के बाद पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. देर शाम तक मीडिया के माध्यम से पूछे जाने के बाद अधिकारियों ने फर्जी पेपर वायरल होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था.
ये भी पढ़ें: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 14 मई से शुरू, दो पालियों में एग्जाम देंगे छात्र
अफवाह है या हकीकत?
- जमुई: मैट्रिक के अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र हो रहा वायरल
- पेपर शुरू होने से पहले ही WhatsApp ग्रुप पर हो रहा सर्कुलेट
- ईटीवी भारत के पास भी पहुंचा है अंग्रेजी का पेपर
- अफसरों से ली जानकारी तो करने लगे आनाकानी
- सोशल साइंस का पेपर भी ऐसे ही हुआ था वायरल
नोट: ईटीवी भारत वायरल हो रहे अंग्रेजी के पेपर की सत्ययता की पुष्टि नहीं करता है.