ETV Bharat / state

Bihar News: वज्रपात का कहर.. जमुई, भागलपुर और समस्तीपुर में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत

बिहार में तेजी से मौसम बदल रहा है. भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में लगातार बारिश भी हो रही है. वहीं बारिश के दौरान वज्रपात में कई लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में ठनका गिरने से पांच लोगों की जान जा चुकी है.

जमुई में वज्रपात
जमुई में वज्रपात
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2023, 9:07 AM IST

जमुई: बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें जमुई और भागलपुर में दो लोग और समस्तीपुर में एक की जान गई है. दरअसल पिछले कई दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. बारिश के दौरान वज्रपात के कारण अब तक कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

ये भी पढ़ें- Jamui News: वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

जमुई में वज्रपात से दो लोगों की मौत: जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के करमटिया के पास वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नीम नवादा के सुकर यादव के पुत्र निवास कुमार और पेरू यादव के पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई है. घायलों में नीमाडीह निवासी दिनेश यादव, अमगछिया का सुधीर भुल्ला और नीमनवादा का रंजीत कुमार शामिल है.

कब हुआ हादसा?: बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम दो बाइक से छह युवक सोनो बाजार घूमने के लिए आ रहा था, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी युवक बाइक को सड़क किनारे लगाकर एक पेड़ के नीचे छिप गए. उसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"निवास, नंदन और रंजीत, तीनों एक बाइक से सोनो से वापस अपने घर नीम नवादा लौट रहा था. इसी दौरान कामत के समीप तेज बारिश होने लगी. तीनों वहीं एक पेड़ के नीचे रुक गए. उसी पेड़ के नीच दिनेश यादव और सुधीर भुल्ला भी रूका था. इसी दौरान वज्रपात हो गया."- विनोद यादव, मुखिया प्रतिनिधि, नीम नवादा

भागलपुर में दो लोगों की मौत: भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कोसी पर स्थित भवनपुरा पंचायत के मैरचा गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों की पहचान मैरचा गांव निवासी पवन मंडल (50) और गुरुदेव दास (60) के रूप में हुई है. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर खरीक के सीओ निशांत कुमार और नदी थाना अध्यक्ष मुकुंद मुरारी अपने दलबल के वहां पहुंच गए. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवाजे का आश्वासन दिया है.

समस्तीपुर में भी एक की मौत: उधर, समस्तीपुर में ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गई. किसान खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. जब तक वह किसी सुरक्षित स्थान पर जाता, तब तक वज्रपात हो गई. कुल मिलाकर बिहार में वज्रपात से पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

जमुई: बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें जमुई और भागलपुर में दो लोग और समस्तीपुर में एक की जान गई है. दरअसल पिछले कई दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. बारिश के दौरान वज्रपात के कारण अब तक कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

ये भी पढ़ें- Jamui News: वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत 3 की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

जमुई में वज्रपात से दो लोगों की मौत: जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के करमटिया के पास वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नीम नवादा के सुकर यादव के पुत्र निवास कुमार और पेरू यादव के पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई है. घायलों में नीमाडीह निवासी दिनेश यादव, अमगछिया का सुधीर भुल्ला और नीमनवादा का रंजीत कुमार शामिल है.

कब हुआ हादसा?: बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम दो बाइक से छह युवक सोनो बाजार घूमने के लिए आ रहा था, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी युवक बाइक को सड़क किनारे लगाकर एक पेड़ के नीचे छिप गए. उसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"निवास, नंदन और रंजीत, तीनों एक बाइक से सोनो से वापस अपने घर नीम नवादा लौट रहा था. इसी दौरान कामत के समीप तेज बारिश होने लगी. तीनों वहीं एक पेड़ के नीचे रुक गए. उसी पेड़ के नीच दिनेश यादव और सुधीर भुल्ला भी रूका था. इसी दौरान वज्रपात हो गया."- विनोद यादव, मुखिया प्रतिनिधि, नीम नवादा

भागलपुर में दो लोगों की मौत: भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कोसी पर स्थित भवनपुरा पंचायत के मैरचा गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों की पहचान मैरचा गांव निवासी पवन मंडल (50) और गुरुदेव दास (60) के रूप में हुई है. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर खरीक के सीओ निशांत कुमार और नदी थाना अध्यक्ष मुकुंद मुरारी अपने दलबल के वहां पहुंच गए. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवाजे का आश्वासन दिया है.

समस्तीपुर में भी एक की मौत: उधर, समस्तीपुर में ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गई. किसान खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. जब तक वह किसी सुरक्षित स्थान पर जाता, तब तक वज्रपात हो गई. कुल मिलाकर बिहार में वज्रपात से पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.