देवघर/जमुई: नगर थाना इलाके के हिरणा मुहल्ले से 42 महिलाओं को झांसा देकर एक करोड़ का ठगी करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक संस्कार क्रेडिट कॉपरेटिव लिमिटेड और बचत स्वाबलंबी सहकारी समिति मधुपुर के नाम पर करोड़ों की ठगी की गई.
यह भी पढ़ेंः अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
आरोपी नसीम उर्फ रिंकू ने फर्जी बैंक एजेंट बनकर देवघर के हिरणा मुहल्ले की कुल 42 महिलाओं से पैसे दुगना करने के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी की और बाद में चंपत हो गया. उसके विरुद्ध नगर थाना और जसीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया था.
जिसे देवघर पुलिस द्वारा बुधवार को बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना इलाके के मुबारकपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसकी जानकारी देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने दी है.
बहरहाल शातिर नसीम की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पीड़ित दर्जनों महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई.
अब देखना यह है कि आखिर इन भोली भाली महिलाओं को इनका खून पसीने का पैसा मिल पाता है या नहीं या सिर्फ नसीम की गिरफ्तारी से ही सभी को संतोष करना पड़ेगा. यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा.