जमुई: सदर थाना क्षेत्र के अमरथ पंचायत के भगवाना गांव में देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने की वजह से वे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
गर्दन में मारी गई गोली
बताया जाता है कि मो. मेराज देर शाम तकरीबन 8 बजे गांव की ही मस्जिद से नमाज पढ़ कर वापस घर आ रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पीछे से गर्दन में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने भाग रहे चारों अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर
पूर्व मुखिया का भाई है मो. मेराज
स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी चार की संख्या में थे. अंधेरी रात होने की वजह से ग्रामीण भाग रहे अपराधियों को पहचान नहीं पाए. फिलहाल घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है, कुछ बोलने की स्थिति में नहीं होने की वजह से अपराधियों का पता नहीं चल पाया है और न ही घटना के कारणों का पता चल सका है. इधर गोली लगने की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. घायल व्यक्ति मो. मेराज पूर्व मुखिया का भाई है.