जमुई: बिहार के जमुई में कार के अंदर सोए एक चालक की दम घुटने से मौत (Death Due to Suffocation) हो गई. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्दमान निवासी गोपाल लोहार के पुत्र किशन लोहार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि कुमार राहुल किसी निजी काम से पश्चिम बंगाल से कार रिजर्व कर जमुई आया था. वह पिछले 7 दिनों से शहर के बायपास रोड स्थित एक रेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था. शनिवार की रात भी उसका ड्राइवर किशन गाड़ी के अंदर लाॅक कर सो गया और मच्छर भगाने के लिए उसने मॉस्किटो क्वायल कार के अंदर जला ली.
कार के अंदर ड्राइवर की मौत: घटना की जानकारी रविवार की सुबह लोगों को हुई, जिसके बाद इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर टाउन थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज, पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आशंका है कि मॉस्किटो क्वायल के कारण कार के अंदर चालक का दम घुटकर उसकी मौत हो गई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. चालक के मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है.
"आशंका है कि मॉस्किटो क्वायल के कारण कार के अंदर चालक का दम घुटकर उसकी मौत हो गई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. चालक के मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है."-राजकिशोर प्रसाद, एसआई, जमुई
कार के अंदर मिली मच्छर मारने वाली अगरबत्ती: होटल के गार्ड पप्पू सिंह ने बताया कि गाड़ी का ड्राइवर रात को गाड़ी का दरवाजा लॉक कर अंदर ही सो गया था. गाड़ी होटल के रेस्टोरेंट के सामने लगी थी इसलिए हमने मना भी किया था. सुबह कार हटवाने के लिऐ पास गए तो देखे ड्राइवर लुढका हुआ है. जिसके बाद होटल के मैनेजर को और कार बुक करने वाले को जानकारी दी. सभी लोग कार के पास पहुंचे और लॉक दरवाजे को खोलने का प्रयास करने लगे. झटका देने पर एक दरवाजा खुल गया फिर पुलिस को सूचना दी गई. वहीं कार बुक करने वाले कुमार राहुल ने जानकारी देते हुऐ बताया कि 24 तारीख को ही गाड़ी की बुकिंग की थी. जमुई में लगभग आठ दिन से अधिक समय से रूके थे. यहां काम के सिलसिले में थे और ये घटना हो गई.
"गाड़ी का ड्राइवर रात को गाड़ी का दरवाजा लॉक कर अंदर ही सो गया था. गाड़ी होटल के रेस्टोरेंट के सामने लगी थी इसलिए हमने मना भी किया था. सुबह कार हटवाने के लिऐ पास गए तो देखे ड्राइवर लुढका हुआ है. जिसके बाद होटल के मैनेजर को और कार बुक करने वाले को जानकारी दी. सभी लोग कार के पास पहुंचे और लॉक दरवाजे को खोलने का प्रयास करने लगे. झटका देने पर एक दरवाजा खुल गया फिर पुलिस को सूचना दी गई." -पप्पू सिंह, होटल का गार्ड
"24 तारीख को ही गाड़ी की बुकिंग की थी. जमुई में लगभग आठ दिन से अधिक समय से रूके थे. यहां काम के सिलसिले में थे और ये घटना हो गई."- कुमार राहुल