ETV Bharat / state

तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था युवक, शुक्रवार को पेड़ से लटका मिला शव - सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार

जमुई में एक युवक का शव बेर के पेड़ से लटका (Youth Dead Body found) मिला. वह तीन पहले ही दिल्ली से लौटा था. परिजनों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
जमुई में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 6:31 PM IST

जमुई: जिले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है. घटना सदर थाना (Sadar police Station) क्षेत्र के गरसंडा गांव की है. जहां गरसंडा नदी घाट के पास स्थित बगीचे में एक बेर के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. जिस वजह से परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था.

यह भी पढ़ें: सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान गरसंडा गांव निवासी नरेश पांडेय के पुत्र रंजय पांडेय उर्फ डेंगन के रूप में हुई है. वह दिल्ली में मजदूरी करता था. तीन दिन पहले अपने घर लौटा था. दो मार्च की रात 10 बजे वह पत्नी को बताकर शौच करने गरसंडा नदी घाट की तरफ गया था. उसके बाद से ही वह लापता था. अगले दिन तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने रिश्तेदारों से पूछताछ की. लेकिन किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं थी. फिर परिजनों से इसकी सूचना पुलिस को दी.

लकड़ी चुनने गए बच्चों ने देखा शव: शुक्रवार की सुबह कुछ बच्चे गरसंडा नदी घाट स्थित बगीचे के किनारे सूखे पत्ते व लकड़ी चुनने के लिए गए थे. तभी उन बच्चों की नजर बेर के पेड़ पर लटक रहे युवक के शव पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना दी गई. घटना की जानकारी के बाद गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद सदर एसडीपीओ राकेश कुमार और सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे.

युवक के चेहरे पर चोट के निशान: मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है. परिजनों को आशंका है कि पहले उसके साथ मारपीट की गई. जिसमें उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके गले में गमछा और शॉल के जरिए फंदा बनाकर बेर के पेड़ पर लटका दिया गया. मृतक का 12 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार ने बताया कि उसके पिता के गर्दन में बांधा शॉल उनका नहीं है. जिन लोगों ने हत्या की हैं, उनमें से ही किसी का होगा.

ग्रामीणों ने सड़क जाम किया: हत्या की सूचना लगते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए और जमुई गिद्धौर मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे. करीब आधा घंटा सड़क जाम रहा. ग्रामीणों का कहना है कि घर में कमाने वाला वह इकलौता था. घर में चार बच्चे हैं. ऐसे में प्रशासन को मृतक के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. बाद में पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: जिले में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला है. घटना सदर थाना (Sadar police Station) क्षेत्र के गरसंडा गांव की है. जहां गरसंडा नदी घाट के पास स्थित बगीचे में एक बेर के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला. युवक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. जिस वजह से परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. युवक तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था.

यह भी पढ़ें: सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या, पुलिस के डर से जलती लाश को चिता पर छोड़कर फरार

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान गरसंडा गांव निवासी नरेश पांडेय के पुत्र रंजय पांडेय उर्फ डेंगन के रूप में हुई है. वह दिल्ली में मजदूरी करता था. तीन दिन पहले अपने घर लौटा था. दो मार्च की रात 10 बजे वह पत्नी को बताकर शौच करने गरसंडा नदी घाट की तरफ गया था. उसके बाद से ही वह लापता था. अगले दिन तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने रिश्तेदारों से पूछताछ की. लेकिन किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं थी. फिर परिजनों से इसकी सूचना पुलिस को दी.

लकड़ी चुनने गए बच्चों ने देखा शव: शुक्रवार की सुबह कुछ बच्चे गरसंडा नदी घाट स्थित बगीचे के किनारे सूखे पत्ते व लकड़ी चुनने के लिए गए थे. तभी उन बच्चों की नजर बेर के पेड़ पर लटक रहे युवक के शव पर पड़ी. जिसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना दी गई. घटना की जानकारी के बाद गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद सदर एसडीपीओ राकेश कुमार और सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचे.

युवक के चेहरे पर चोट के निशान: मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है. परिजनों को आशंका है कि पहले उसके साथ मारपीट की गई. जिसमें उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके गले में गमछा और शॉल के जरिए फंदा बनाकर बेर के पेड़ पर लटका दिया गया. मृतक का 12 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार ने बताया कि उसके पिता के गर्दन में बांधा शॉल उनका नहीं है. जिन लोगों ने हत्या की हैं, उनमें से ही किसी का होगा.

ग्रामीणों ने सड़क जाम किया: हत्या की सूचना लगते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए और जमुई गिद्धौर मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे. करीब आधा घंटा सड़क जाम रहा. ग्रामीणों का कहना है कि घर में कमाने वाला वह इकलौता था. घर में चार बच्चे हैं. ऐसे में प्रशासन को मृतक के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए. बाद में पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, पैक्स अध्यक्ष और उसके भाई की गोली मारकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.