ETV Bharat / state

jamui News: 'मोदी के हनुमान के लिए आज की बैठक सुखद हो'.. चिराग के भक्त ने बजरंगबली से मांगा आशीर्वाद - etv bharat news

बिहार के जमुई से सांसद और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपने को पीएम मोदी का हनुमान कहते रहे हैं, अब इस हनुमान के लिए उनके पार्टी का एक कार्यकर्ता भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांग रहा है. ताकि दिल्ली में होने वाली आज की बैठक का सुखद निष्कर्ष निकले. चिराग पासवान के फेवर में अच्छा परिणाम आए.

सांसद चिराग पासवान
सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 11:42 AM IST

जमुई: जमुई सांसद चिराग पासवान एनडीए की होने वाली बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं. इस दौरान वो अपनी डिमांड भी बीजेपी आलाकमान के सामने रखेंगे. इसी बीच उनके जमुई के एक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर सभी एलजेपीआर समर्थकों से अपील की है कि आज मंगलवार है. अपने सांसद के फेवर में कुछ अच्छा हो, इसके लिए भगवान हनुमान से प्राथना किजीए.

ये भी पढ़ेंः LJPR Chief Chirag Paswan की NDA में वापसी, BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने किया स्वागत.. आज बैठक में होंगे शामिल

चिराग पासवान के लिए बजरंगबली से प्राथनाः दरअसल चिराग पासवान का एक भक्त (कार्यकर्ता) हर लोजपाई से सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से भगवान हनुमान (बजरंगबली) के शरण में बैठकर भक्ति में लीन होने का अनुरोध कर रहा है. पूजा अर्चना करने के लिऐ कह रहा है ताकि आज की बैठक में का अच्छा परिणाम आए. अपने पोस्ट में उसने कहा है कि आज की जो बैठक दिल्ली में एनडीए की ओर से किया जा रहा है वह एलजेपीआर के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए अहम बैठक है. इसमें हम लोगों के राजनीतिक के भविष्य का फैसला 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में होगा.

जेपी नड्डा से मुलाकात करते चिराग पासवान
जेपी नड्डा से मुलाकात करते चिराग पासवान

"आज मंगलवार है. मंगल मुखी सदा सुखी. आज की जो बैठक दिल्ली में एनडीए की ओर से किया जा रहा है वह एलजेपीआर के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए अहम बैठक है. इसलिए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आज सुबह सुबह संकट मिटे मिटे सब पीड़ा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा आप लोगों से अनुरोध होगा कि आज सुबह-सुबह हनुमान जी की पूजा अर्चना जरूर करें ताकि हम लोगों को शुभ समाचार मिले "- कार्यकर्ता, एलजेपीआर

जमुई के कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थितिः चिराग के भक्त ने अपने साथ जमुई सांसद चिराग पासवान की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जब पहली बार वो जमुई लोकसभा चुनाव लड़ने के लिऐ मैदान में उतरे थे. चिराग के भक्त और जमुई लोजपा(आर) कार्यकर्ताओं के मन में असमंजस है. चिराग पासवान जब भी जमुई आते हैं हमेशा कई बार अपने बयान में कह चुके हैं कि जमुई हमारी "मां" है, यहां युवा आया था अब बूढ़ा होकर ही यहां से जाउंगा, लेकिन जिस तरह से चिराग के हाजीपुर से चुनाव लड़ने की बातें चल रही है उससे जमुई के कार्यकर्ता परेशान हैं. एक सवाल के जवाब में भी चिराग ने कहा था कि पिता (स्व रामविलास पासवान) ने कहा था हाजीपुर हमारी मां है. दूसरी तरफ चाचा पारस के कारण चुनौती भी मिल रही है.

एनडीए की बैठक में चिराग पासवान शामिल: आपको बता दें कि एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को भी बुलाया गया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा पत्र भेजकर इससे पहले भाजपा के कई वरिष्ठ नेता बिहार आकर चिराग पासवान से मिल चुके हैं. चिराग खुद अमित शाह से मिल चुके हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर लोजपाई बेहद खुश हैं, वे बता रहे है बजरंगबली ही सहारा हैं. अच्छे परिणाम आने वाले हैं. जमुई लोजपा के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि बजरंगबली से प्रार्थना किया है मोदी के हनुमान को आशीर्वाद मिलेगा और गठबंधन में सीटों को लेकर बात भी बन जाऐगी.

जमुई: जमुई सांसद चिराग पासवान एनडीए की होने वाली बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं. इस दौरान वो अपनी डिमांड भी बीजेपी आलाकमान के सामने रखेंगे. इसी बीच उनके जमुई के एक कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर सभी एलजेपीआर समर्थकों से अपील की है कि आज मंगलवार है. अपने सांसद के फेवर में कुछ अच्छा हो, इसके लिए भगवान हनुमान से प्राथना किजीए.

ये भी पढ़ेंः LJPR Chief Chirag Paswan की NDA में वापसी, BJP अध्यक्ष JP नड्डा ने किया स्वागत.. आज बैठक में होंगे शामिल

चिराग पासवान के लिए बजरंगबली से प्राथनाः दरअसल चिराग पासवान का एक भक्त (कार्यकर्ता) हर लोजपाई से सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से भगवान हनुमान (बजरंगबली) के शरण में बैठकर भक्ति में लीन होने का अनुरोध कर रहा है. पूजा अर्चना करने के लिऐ कह रहा है ताकि आज की बैठक में का अच्छा परिणाम आए. अपने पोस्ट में उसने कहा है कि आज की जो बैठक दिल्ली में एनडीए की ओर से किया जा रहा है वह एलजेपीआर के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए अहम बैठक है. इसमें हम लोगों के राजनीतिक के भविष्य का फैसला 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में होगा.

जेपी नड्डा से मुलाकात करते चिराग पासवान
जेपी नड्डा से मुलाकात करते चिराग पासवान

"आज मंगलवार है. मंगल मुखी सदा सुखी. आज की जो बैठक दिल्ली में एनडीए की ओर से किया जा रहा है वह एलजेपीआर के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए अहम बैठक है. इसलिए सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आज सुबह सुबह संकट मिटे मिटे सब पीड़ा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा आप लोगों से अनुरोध होगा कि आज सुबह-सुबह हनुमान जी की पूजा अर्चना जरूर करें ताकि हम लोगों को शुभ समाचार मिले "- कार्यकर्ता, एलजेपीआर

जमुई के कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थितिः चिराग के भक्त ने अपने साथ जमुई सांसद चिराग पासवान की कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं, जब पहली बार वो जमुई लोकसभा चुनाव लड़ने के लिऐ मैदान में उतरे थे. चिराग के भक्त और जमुई लोजपा(आर) कार्यकर्ताओं के मन में असमंजस है. चिराग पासवान जब भी जमुई आते हैं हमेशा कई बार अपने बयान में कह चुके हैं कि जमुई हमारी "मां" है, यहां युवा आया था अब बूढ़ा होकर ही यहां से जाउंगा, लेकिन जिस तरह से चिराग के हाजीपुर से चुनाव लड़ने की बातें चल रही है उससे जमुई के कार्यकर्ता परेशान हैं. एक सवाल के जवाब में भी चिराग ने कहा था कि पिता (स्व रामविलास पासवान) ने कहा था हाजीपुर हमारी मां है. दूसरी तरफ चाचा पारस के कारण चुनौती भी मिल रही है.

एनडीए की बैठक में चिराग पासवान शामिल: आपको बता दें कि एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को भी बुलाया गया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा पत्र भेजकर इससे पहले भाजपा के कई वरिष्ठ नेता बिहार आकर चिराग पासवान से मिल चुके हैं. चिराग खुद अमित शाह से मिल चुके हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर लोजपाई बेहद खुश हैं, वे बता रहे है बजरंगबली ही सहारा हैं. अच्छे परिणाम आने वाले हैं. जमुई लोजपा के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि बजरंगबली से प्रार्थना किया है मोदी के हनुमान को आशीर्वाद मिलेगा और गठबंधन में सीटों को लेकर बात भी बन जाऐगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.