जमुई: बिहार के जमुई में एलजेपीआर सांसद चिराग पासवान (LJPR MP Chirag Paswan) ने कहा कि बिहार में छपरा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है उसे देखकर जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. बता दें कि चिराग पासवान एक कार्यक्रम में जमुई के चकाई में पहुंचे हुए थे. उसी दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- 'देश मुस्लिमों के लिए असुरक्षित' : बोले RJD नेता- 'मैंने बेटे-बेटी को विदेश में रहने को कहा'..VIDEO VIRAL
बिहार में शराब माफिया का नेक्सस: चिराग पासवान ने छपरा जहरीली कांड का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब बेचने वालों का एक गिरोह काम कर रहा है. ये एक जिले तक सीमित नहीं है. ये नेक्सस पूरे प्रदेश में है और शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
"छपरा में जिस तरीके से जहरीली मौत से हो रही हत्याओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है ये अपने में दर्शाता है कि कितने व्यापक पैमाने पर ये गिरोह, ये नेक्सेस काम कर रहा था. ये एक जिले की ही बात नहीं है, पूरे प्रदेश में इसी तरीके से शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.''- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर
बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग: चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि प्रशासन की नाक के नीचे ये धंधा पनप रहा है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो पिएगा वो मरेगा. नीतीश इसी नीति पर काम कर रहे हैं. इस मामले को उन्होंने सदन में उठाया था. केंद्र सरकार से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में प्रेसिडेंट रूल जल्द से जल्द लागू कर देना चाहिए.
''प्रशासन की नाक के नीचे जिस तरीके से ये गोरखधंधा पनप रहा है और मुख्यमंत्री बोलते है ' जो पिऐगा वो मरेगा, पर जो पिलाऐगा वो मौज करेगा' इस नीति पर मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं. मैनें सदन में भी ये मामला उठाया था. केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि अब जल्द से जल्द बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए''- चिराग पासवान, सांसद, एलजेपीआर
अब्दुल बारी सिद्दीकी पर क्या बोले चिराग: आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान 'देश मुस्लिमों के लिए असुरक्षित' पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जब कुछ नहीं मिलता तो सीधा देश पर ही टिप्पणी करते हैं. बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने 17 दिसंबर को एक कार्यक्रम में ये बयान देकर बिहार और देश की राजनति को गर्मा दिया था.