जमुई: सड़क हादसे में घायल भाजपा नेता और जेपी सेनानी अंगराज राय से मिलने और उनका कुशलक्षेम जानने बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में जेडीयू नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय प्रसाद भी बुधवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा नेता के आवास पर पहुंचे.
भाजपा नेता का जाना हाल
विधान परिषद सदस्य भाजपा नेता से मिलकर उनका हाल जाना और घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने भाजपा नेता के परिजनों से भी मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. विधान पार्षद ने कहा कि भाजपा नेता उनके अभिभावक के समान हैं. उनके घायल होने से वह काफी दुखी है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
इनकी रही मौजूदगी
बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले सरौन के ज्महरा से श्राद्ध कर्म में शामिल होकर लौटने के दौरान भाजपा नेता सड़क हादसे में घायल हो गये थे. इस मौके पर अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा, जनार्दन राय, बसंत राय, नीरज कुमार नगीना, निरंजन राय, चुलबुल राय, लक्ष्मण रजक, रोहित राय पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी मौजूद रहे.