जमुई: बिहार के जुमई में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां झाझा रेलवे स्टेशन पर एक मजदूर को उसी के एजेंट ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. वह एजेंट से अपना बकाया वेतन मांग (Labour Thrown From Moving Train In Jamui) रहा था. जिस पर एजेंट को गुस्सा आ गया और उसने मजदूर को चलती ट्रेन के बाहर धक्का दे दिया. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले का रहने वाला है. वह एजेंट के जरिए जम्मू-कश्मीर में सेब तोड़ने का काम करता है. उसी के साथ ट्रेन से अपने घर लौट रहा था.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में ट्रेन से गिरकर वेंडर की मौत, पानी बेचने का करता था काम
एक साल से मजदूर का वेतन बकाया: घायल मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के मधुरी गार्डन निवासी जीन्नू लोहार के 45 वर्षीय पुत्र पीलू लोहार के रूप में हुई है. वह पिछले कई सालों से जम्मू-कश्मीर में आरोपी एजेंट के जरिए सेब तोड़ने का काम करता है. बुधवार को वह अपने घर ट्रेन से लौट रहा था. ऐसे में उसने एजेंट से अपने बकाया वेतन की मांग की, जो उसे पिछले एक साल से नहीं मिला है. एजेंट ने उसे रुपए देने से साफ इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से उतरने के दौरान गिरा युवक, कटकर मौत
एजेंट ने मजदूर को ट्रेन से नीचे फेंका: ऐसे में मजदूर और एजेंट के बीच विवाद हो गया. देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गयी. इसी बीच ट्रेन किउल-जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन पर पहुंच गयी. इसी दौरान एजेंट ने मजदूर को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची झाझा रेल पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
"झाझा रेल स्टेशन से करीब आधा किमी दूर पटरी पर गिरा था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की पूछताछ चल रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी" - झाझा रेल पुलिस
"मैं जम्मू-कश्मीर में सेब तोड़ने का काम करता हूं. पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला. ट्रेन से घर लौट रहा था, उसी दौरान एजेंट से बकाया वेतन की मांग की. जिस पर उसने मुझे ट्रेन से धक्का मार दिया" - पीलू लोहार, पीड़ित मजदूर