ETV Bharat / state

जमुई में ट्रेन की चपेट में आने से असम के मजदूर की मौत, सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस - Bihar News

जमुई में एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत (Labour Died In Jamui) हो गयी. वह मूल रूप से असम राज्य का रहने वाला था. वो यहां बतौर मजदूर पुल निर्माण कार्य में एक प्राइवेट कंपनी के साथ काम कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में मजदूर की ट्रेन से कटने से मौत
जमुई में मजदूर की ट्रेन से कटने से मौत
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:06 PM IST

जमुई: किउल-जसीडीह रेलखंड के लाहावन रेलवे हाॅल्ट के समीप पुल निर्माण कार्य में लगे एक असम के मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत (Labour Died After Being Hit By Train In Jamui) हो गई. सीमा विवाद को लेकर उसके शव को उठाने के लिए तीन जिले की पुलिस आपस में उलझी रही. जिस कारण मजदूर का शव घंटों रेलवे ट्रैक पर पड़ रहा.

यह भी पढ़ें: कटिहार: आउटर पर रुकी ट्रेन की पार्सल ब्रेक वैन तोड़कर उड़ा डाले लाखों का माल, जांच में जुटी RPF

असम का रहने वाला था मृतक: जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान असम राज्य के बरपेटा जिला के शाहपुर निवासी अफ्तार फकीर का 18 वर्षीय पुत्र समीर अली के रूप में की गई है. समीर एक प्राइवेट कंपनी के साथ 1 माह पहले जमुई जिला के लाहावन में हो रहे पुल निर्माण कार्य में पहुंचा था. जिसकी मौत शुक्रवार की दोपहर किउल-जसीडीह रेलखंड के लाहावन हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से हो गई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

तीन थाने की पुलिस के बीच सीमा विवाद: सबसे पहले घटना की जानकारी सिमुलतला थाने की पुलिस को दी. वहां से पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह घटना स्थल जसीडीह थाना क्षेत्र में पड़ता है। जिसके बाद वहां मौजूद मजदूरों ने जसीडीह थाने की पुलिस से संपर्क साधा तो उन लोगों ने बताया कि यह इलाका बांका जिले के चानन थाना क्षेत्र में पड़ता है. हालांकि, सूचना के बाद तीन जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घंटो आपस में पुलिस सीमा रेखा क्षेत्र को लेकर उलझ रहे.

जमुई: किउल-जसीडीह रेलखंड के लाहावन रेलवे हाॅल्ट के समीप पुल निर्माण कार्य में लगे एक असम के मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत (Labour Died After Being Hit By Train In Jamui) हो गई. सीमा विवाद को लेकर उसके शव को उठाने के लिए तीन जिले की पुलिस आपस में उलझी रही. जिस कारण मजदूर का शव घंटों रेलवे ट्रैक पर पड़ रहा.

यह भी पढ़ें: कटिहार: आउटर पर रुकी ट्रेन की पार्सल ब्रेक वैन तोड़कर उड़ा डाले लाखों का माल, जांच में जुटी RPF

असम का रहने वाला था मृतक: जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान असम राज्य के बरपेटा जिला के शाहपुर निवासी अफ्तार फकीर का 18 वर्षीय पुत्र समीर अली के रूप में की गई है. समीर एक प्राइवेट कंपनी के साथ 1 माह पहले जमुई जिला के लाहावन में हो रहे पुल निर्माण कार्य में पहुंचा था. जिसकी मौत शुक्रवार की दोपहर किउल-जसीडीह रेलखंड के लाहावन हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से हो गई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी.

तीन थाने की पुलिस के बीच सीमा विवाद: सबसे पहले घटना की जानकारी सिमुलतला थाने की पुलिस को दी. वहां से पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह घटना स्थल जसीडीह थाना क्षेत्र में पड़ता है। जिसके बाद वहां मौजूद मजदूरों ने जसीडीह थाने की पुलिस से संपर्क साधा तो उन लोगों ने बताया कि यह इलाका बांका जिले के चानन थाना क्षेत्र में पड़ता है. हालांकि, सूचना के बाद तीन जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घंटो आपस में पुलिस सीमा रेखा क्षेत्र को लेकर उलझ रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.