जमुई: बिहार के जमुई में कोढ़ा गैंग के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Kodha gang criminal arrested in Jamui) है. शहर के कचहरी चौक स्थित एसबीआई मेन ब्रांच के समीप से पुलिस ने कोढ़ा गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान कटिहार जिला के जुरावगंज निवासी आरुष कुमार के रूप में हुई है. उक्त अपराधी पूर्व के भी कई केसों में आरोपी है. पुलिस ने आरुष के पास से एक मोबाइल और 12 रुपये समेत बाइक को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- जमुई में रंगदारी मांगने और गोलीबारी करने के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार
कोढ़ा गैंग का अपराधी गिरफ्तार: अपराधी की गिरफ्तार की जानकारी देते हुऐ जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया, 'जमुई जिले के गश्ती पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध द्वारा जिले के कचहरी चौक के पास स्थित एसबीआई बैंक के पास पैसा की निकासी कर बाहर आने वाले व्यक्तियों से छिनतई करने के लिऐ नजर रखी जा रही है. इसी जानकारी के आधार पर गश्ती पार्टी उक्त स्थान पर पहुंची तो दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.'
बना रहा था छीनतई की योजना: एसडीपीओ ने बताया कि पकड़ गये युवक का नाम आरूष कुमार (27 वर्ष) है, जो कटिहार जिले के कोढहा थाना क्षेत्र के नयाटोला जुराबगंज इलाके का रहने वाला है. पुलिस के पुछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया भागने वाले का नाम रमेश कुमार है, जो नयाटोला जुराबगंज का ही रहने वाला है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ जमुई जिले के झाझा और खैरा थाना के साथ गरदनीबाग थानें में भी पूर्व के चार आपराधिक मामले दर्ज हैं.