ETV Bharat / state

जमुई में एक सप्ताह से आभूषण कारोबारी लापता, पत्नी ने लगाई मदद की गुहार - जमुई में पीसी ज्वेलर्स का मालिक लापता

जमुई में पीसी ज्वेलर्स का मालिक लापता (PC Jewelers owner missing in Jamui) है. व्यवसाई चंद्रभूषण बीते 2 नबंवर को अपने व्यवसाय के सिलसिले में जमुई से बनारस गया और वहां से लापता हो गया. मामले में लापता आभूषण कारोबारी की पत्नि ने पुलिस मदद की गुहार लगाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में ज्वेलरी व्यवसायी लापता
जमुई में ज्वेलरी व्यवसायी लापता
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 7:29 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में लापता आभूषण कारोबारी (Jewelery businessman missing in Jamui) का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार जिले के टाउन थाना क्षेत्र का पीसी ज्वेलर्स का मालिक व्यवसाई चंद्रभूषण बीते 2 नबंवर को अपने व्यवसाय के सिलसिले में जमुई से बनारस गया और वहां से लापता हो गया. सात दिन बाद भी लापता व्यवसाई का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पत्नी अपने पति के सकुशल बरामदगी के लिए और परिवार वालों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा रही है. पत्नी पूजा कुमारी की पति से 2 नबंवर बुधवार उनके मोबाइल पर शाम 4 बजे बात हुई थी. उसके बाद से उनका मोबाइल नंबर बंद है.

पढ़ें-गया में चोर गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, महिला और आभूषण कारोबारी भी शामिल



कारोबारी पर पैसे लेकर भागने का आरोप: जमुई के पीसी ज्वेलर्स का मालिक चंद्रभूषण दुकान के साथ कमिटी भी चलाता था. उस पर कई लोग करोड़ों रूपये लेकर भागने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में लापता कारोबारी चंद्रभूषण प्रसाद की पत्नी पूजा कुमारी ने कहा कि पति कमिटी तो चलाते थे लेकिन इतना बड़ी भी कमिटी नहीं थी की दस करोड़ या पचास करोड़ की कमाई हो. दस-बीस हजार की कमिटी ही थी. मै पति की मिसिंग रिपोर्ट लेकर सब जगह जा रही हूं. पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे दिया है. गुहार लगाने आई हूं कि मेरे पति को ढूंढने में मदद करें. मेरे और परिवार के लोगों को प्रताड़ित परेशान होने से बचाएं. रिश्तेदार को भी धमकाया जा रहा है जो लोग हमारी मदद करना चाहते हैं.


"मेरे पति को अगर एक खरोंच भी आई तो हम समझेंगे कि जो लोग हमें पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं उनहीं लोगों का इसमें हाथ है. गुड्डू सिंह, लालटू सिंह और गुड्डू साह तीनों हमे लगातार परेशान कर रहे हैं. मेरे पति की छवि मार्केट में कैसी है यह सभी जानते हैं. वह आज से नहीं वर्षों से कमिटी चला रहे है. आज तक एक भी दाग नहीं लगा." - पूजा कुमारी, लापता व्यवसाई की पत्नी

पत्नी को कारोबारी के लेन-देन नहीं है जानकारी: मामले के संबंध में लापता कारोबारी की पत्नी पूजा देवी ने भी आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि पैसा के लेनदेन की उसे कोई जानकारी नहीं है. जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि पूजा देवी इस मामले से अनभिज्ञ है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. बनारस से कारोबारी के लापता होने की बात बताई जा रही है इसलिए बनारस पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जमुई पुलिस भी बनारस पुलिस से संपर्क बनाऐ हुऐ है. वहीं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

"पीसी ज्वेलर्स का मालिक चंद्रभूषण प्रसाद तीन-चार दिनों से लापता है ऐसी जानकारी मिली है. वो अपने व्यवसाय के सिलसिले में बनारस गया था और वहीं से लापता हो गया. कुछ व्यापारी वर्ग के द्वारा थाने पर सूचना दी गई है कि उनका पैसा कारोबारी के पास है. लापता कारोबारी को व्यापारियों का पैसा लौटाना था और वे लापता हो गए. व्यापारी वर्ग अपने पैसे वापसी के लिऐ लापता ज्वेलर्स के घर पर दबाव बना रहे हैं."- डॉ. राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ

पढ़ें-लूटपाट के दौरान ज्वेलरी व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

जमुई: बिहार के जमुई में लापता आभूषण कारोबारी (Jewelery businessman missing in Jamui) का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार जिले के टाउन थाना क्षेत्र का पीसी ज्वेलर्स का मालिक व्यवसाई चंद्रभूषण बीते 2 नबंवर को अपने व्यवसाय के सिलसिले में जमुई से बनारस गया और वहां से लापता हो गया. सात दिन बाद भी लापता व्यवसाई का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पत्नी अपने पति के सकुशल बरामदगी के लिए और परिवार वालों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगा रही है. पत्नी पूजा कुमारी की पति से 2 नबंवर बुधवार उनके मोबाइल पर शाम 4 बजे बात हुई थी. उसके बाद से उनका मोबाइल नंबर बंद है.

पढ़ें-गया में चोर गिरोह के छह अपराधी गिरफ्तार, महिला और आभूषण कारोबारी भी शामिल



कारोबारी पर पैसे लेकर भागने का आरोप: जमुई के पीसी ज्वेलर्स का मालिक चंद्रभूषण दुकान के साथ कमिटी भी चलाता था. उस पर कई लोग करोड़ों रूपये लेकर भागने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में लापता कारोबारी चंद्रभूषण प्रसाद की पत्नी पूजा कुमारी ने कहा कि पति कमिटी तो चलाते थे लेकिन इतना बड़ी भी कमिटी नहीं थी की दस करोड़ या पचास करोड़ की कमाई हो. दस-बीस हजार की कमिटी ही थी. मै पति की मिसिंग रिपोर्ट लेकर सब जगह जा रही हूं. पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे दिया है. गुहार लगाने आई हूं कि मेरे पति को ढूंढने में मदद करें. मेरे और परिवार के लोगों को प्रताड़ित परेशान होने से बचाएं. रिश्तेदार को भी धमकाया जा रहा है जो लोग हमारी मदद करना चाहते हैं.


"मेरे पति को अगर एक खरोंच भी आई तो हम समझेंगे कि जो लोग हमें पैसे के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं उनहीं लोगों का इसमें हाथ है. गुड्डू सिंह, लालटू सिंह और गुड्डू साह तीनों हमे लगातार परेशान कर रहे हैं. मेरे पति की छवि मार्केट में कैसी है यह सभी जानते हैं. वह आज से नहीं वर्षों से कमिटी चला रहे है. आज तक एक भी दाग नहीं लगा." - पूजा कुमारी, लापता व्यवसाई की पत्नी

पत्नी को कारोबारी के लेन-देन नहीं है जानकारी: मामले के संबंध में लापता कारोबारी की पत्नी पूजा देवी ने भी आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि पैसा के लेनदेन की उसे कोई जानकारी नहीं है. जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि पूजा देवी इस मामले से अनभिज्ञ है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. बनारस से कारोबारी के लापता होने की बात बताई जा रही है इसलिए बनारस पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जमुई पुलिस भी बनारस पुलिस से संपर्क बनाऐ हुऐ है. वहीं पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

"पीसी ज्वेलर्स का मालिक चंद्रभूषण प्रसाद तीन-चार दिनों से लापता है ऐसी जानकारी मिली है. वो अपने व्यवसाय के सिलसिले में बनारस गया था और वहीं से लापता हो गया. कुछ व्यापारी वर्ग के द्वारा थाने पर सूचना दी गई है कि उनका पैसा कारोबारी के पास है. लापता कारोबारी को व्यापारियों का पैसा लौटाना था और वे लापता हो गए. व्यापारी वर्ग अपने पैसे वापसी के लिऐ लापता ज्वेलर्स के घर पर दबाव बना रहे हैं."- डॉ. राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ

पढ़ें-लूटपाट के दौरान ज्वेलरी व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.