जमुई (झाझा): जिले में झाझा थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शिव बाजार स्थित बड़ी मस्जिद के पास की है. मृतक की पहचान जदयू नेता सुबोध केशरी के भाई अरविंद केशरी के रूप में हुई है. जो बाजार में ही कपड़ा दुकान चलाकर अपने पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था.
परिवार में कोहराम
गुरुवार की अहले सुबह परिजनों को सूचनी मिली की अरविंद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही जदयू नेता सुबोध केशरी भी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी झाझा थाना को मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार और विधि-व्यवस्था प्रभारी कामेश्वर प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उसके बाद उन्होंने घटना से संबंधित जानकारी परिजनों से ली.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
जदयू नेता ने बताया कि बुधवार को उसका भाई प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंद करके घर गया था. गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि पास में ही गैस सिलेंडर रखा हुआ था. अनुमान लगाया जाता है कि मृतक ने गैस सिलेंडर पर चढ़कर गले में गमछा बांधा होगा.
सामाजिक कार्यों में लेते थे हिस्सा
मृतक के दुकान के अगल-बगल के लोगों का कहना है कि वह हंसमुख और शांत स्वभाव का था. हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया करता था. आम दिनों की तरह वह प्रतिदिन दुकान आया करता था. जिससे देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता था कि कभी तनाव में नहीं रह सकता है.