जमुई: विधानसभा चुनाव हारने के बाद दूसरे ही दिन विधान पार्षद सह जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद क्षेत्रीय भ्रमण पर पर निकले. इस दौरान उन्होंने महारायडीह गांव निवासी रामदेव राय और बदयाडीह गांव निवासी विष्णुदेव चौधरी के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और उनके स्वजनों से मिलकर हिम्मत बंधाया.
जनता के समर्थन से उत्साहित
संजय प्रसाद ने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. चकाई की 40 हजार जनता ने उन्हें समर्थन दिया है. जो उम्मीद से भी अधिक है. जनता के समर्थन से काफी उत्साहित हैं और लगातार क्षेत्र में जनता के हर सुख-दुख में बने रहेंगे. जब भी उनकी जरूरत होगी, वह क्षेत्र में आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
एनडीए सरकार बनाने का फैसला
संजय प्रसाद ने कहा कि लोगों के मिले समर्थन का वो आजीवन कर्जदार रहेंगे. एक बार फिर से बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने का फैसला लिया है. एनडीए सरकार बिहार की जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी.
कार्यकर्ताओं से मुलाकात
संजय प्रसाद ने उरबा, रामचंद्रडीह सहित विभिन्न गांव में भ्रमण कर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा, बोंदिल सिंह, अजय कुमार मुन्ना, पंचायत समिति सुभाष गुप्ता, उमेश यादव ,सुनील चौधरी, दिवाकर चौधरी ,नीरज कुमार नगीना आदि मौजूद रहे.