जमुई: बिहार में पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Chunav ) की सरगर्मी तेज है. प्रत्याशी जीत के लिए हर तरह के उपाय कर रहे हैं. इस बीच जमुई ( Jamui ) से जो खबर सामने आयी है, वह चौंकाने वाला ही नहीं, हैरान करने वाला भी है.
दरअसल, जमुई के जिला परिषद ( Jamui Zila Parishad ) क्षेत्र संख्या-6 सिकंदरा पूर्वी सीट पर इस बार 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा था. इनमें मौजूदा सदस्य दुलारी देवी और उनके पति गुड्डू यादव भी शामिल हैं. सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख थी और इस दिन दुलारी देवी के पति सहित 5 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
ये भी पढ़ें- थाने में फूट-फूटकर रोयी पटना की जूली, बोली- प्लीज छोड़ दीजिए... अब कभी नहीं करेंगे ऐसी गलती
जिला परिषद पूर्वी भाग सिकंदरा से जिला पार्षद पद को लेकर रंजन सिंह, मनोज सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, सतीश धानुक और गुड्डु यादव ने नामांकन कराया था, लेकिन अब सबने नामांकन वापस ले लिया.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 4 उम्मीदवारों ने गुड्डू यादव के खौफ से नामांकन वापस लिया? क्योंकि दुलारी देवी के पति की गिनती इलाके में बहुबली के तौर पर होती है. इलाके में चर्चा है कि गुड्डू यादव के कारण ही सभी प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया, हालांकि इस बात की पुष्टि किसी ने नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप के साथ धोखा, LR कंपनी से रुपये लेकर फरार हुआ कर्मचारी
गौरतलब है कि सिकंदरा पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में दुलारी देवी पहली बार साल 2011 में चुनी गई थी. 2016 में यह क्षेत्र सुरक्षित हो जाने के बाद दुलारी ने क्षेत्र बदला और बड़ी जीत हासिल की थी. इस बार इस सीट से 6 प्रत्याशियों के नामांकन करने के बाद मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद थी, लेकिन स्थिति एकाएक बदल गई.
बता दें कि गुड्डू यादव का नाम जमुई के चर्चित बाहुबलियों में शुमार है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुड्डू यादव दो दर्जन से अधिक मामलों में नामजद हैं. हालांकि कई मामलों में गुड्डू यादव या तो रिहा हो चुका है या जमानत पर है.