जमुई: रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा सम्मेलन आयोजित कर एनआरयू (राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर) लाने की मांग की गई. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार समेत केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सीएए, एनपीआर और एनआरसी को काला कानून बताया.
मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि जनता सड़क पर है. आए दिन असंवैधानिक नियम-कानून बनाए जा रहे हैं, जबरन नीतियां थोपी जा रही हैं. संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है. आरक्षण, जिसे कांग्रेस पार्टी ने अब तक बचा कर रखा था, केंद्र सरकार अब उससे भी छेड़छाड़ कर रही है. यह सब कतई सही नहीं है.
'आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी जनता'
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि महागठबंधन में कोई परेशानी नहीं है. आने वाले समय में यह बात सभी को पता लग जाएगी. महागठबंधन की मजबूती के कारण ही बीजेपी बौखलाई हुई है और बिना सोचे-समझे कदम उठा रही है. आने वाले समय में जनता बीजेपी को सबक जरूर सिखाएगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जनता 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.