जमुई: बिहार के जमुई में क्राइम मीटिंग (Crime Meeting in Jamui) हुई, जिसमें सभी थानों के थानाध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया. चकाई थाने में बैठक के दौरान जमुई एसपी सुमन शौर्य (Jamui SP Suman Shaurya) ने बढ़ते अपराध की रोकथाम, शराबबंदी का सख्ती से पालन, नक्सलियों सहित फरार अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई और फरार वारंटियों को पकड़ने पर विशेष जोर दिया. एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कहीं से नक्सलियों या अपराधियों की ओर से किसी से लेवी मांगने की शिकायत मिलती है तो उस पर अविलम्ब सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: नक्सली की रिहाई की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंच गए सैकड़ों ग्रामीण, पत्नी ने SP से लगाई इंसाफ की गुहार
क्राइम मीटिंग में एसपी का निर्देश: पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर क्राइम मीटिंग रखी गई थी. इसमें विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने और क्राइम पर समीक्षा के बाद दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो जिले में क्राइम का ग्राफ नीचे गिरा है लेकिन इसके बावजूद पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना होगा.
शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अभियान: जमुई एसपी सुमन शौर्य ने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अनवरत वाहन जांच अभियान चलाकर दूसरे सीमावर्ती राज्यों से शराब को खेप को पकड़ना है. साथ ही इस धंधा से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजना है. उन्होंने होली त्योहार के दौरान हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने और त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की भी बात कही.
बैठक में ये लोग हुए शामिल: मौके पर एसपी अभियान, डीएपी सहित चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, सिमुलतल्ला थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सोनो थानाध्यक्ष, चरकापत्थर, झाझा गिधौर, खेरा, जमुई, लक्ष्मीपुर, चन्द्रदीप और मलयपुर सहित जिले के सभी थाना के थानाध्यक्षों ने भाग लिया. इसके अलावे एसआई चकाई मृत्युंजय पण्डित, दशरथ प्रसाद, संजय यादव और केडी यादव भी मीटिंग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी की नजीर पेश करता बिहार का ये गांव, 700 सालों से किसी ने छुई तक नहीं शराब
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP