ETV Bharat / state

जमुई में SP ने लगाई जनता दरबार, फरियादियों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा - SP Janata Darbar

जमुई में एसपी के जनता दरबार में जिले के विभिन्न इलाकों से फरियादी पहुंचे. इस दौरान फरियादियों ने एसपी को अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया. साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की. वहीं एसपी प्रमोद कुमार मंडल (SP Pramod Kumar Mandal) ने बारी-बारी से सुनने के बाद फरियादियों की समस्याओं को जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया. पढ़ें पूरी खबर..

SP Janata Darbar
एसपी का जनता दरबार
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 9:18 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले के समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में प्रत्येक गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. इस बार भी जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही. एसपी के जनता दरबार (SP Janata Darbar in jamui) में बरहट प्रखंड के विशनपुर गांव निवासी उर्मिला देवी और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पुस्तहिया गांव की गर्भवती महिला पूजा देवी समेत अन्य फरियादियों ने आवेदन देते हुए अपनी फरियाद सुनाई.

यह भी पढ़ें - कोविड से मौत की अधूरी लिस्ट पर भड़के CM, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बोले- '..ये ठीक नहीं है'

फरियादी उर्मिला देवी ने बताया कि 5 साल पहले वह अपनी बेटी संगीता देवी की शादी खैरा प्रखंड के टिहिया गांव निवासी राजेंद्र रजक के पुत्र अमित कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही उसके पति, सास और ससुर सहित अन्य ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे. रुपये नहीं देने पर 27 मई 2020 को उसकी बेटी की हत्या कर शव को जला दिया गया.

घटना के बाद मृतका के चाचा महेश रजक द्वारा खैरा थाने में मृतक के पति अमित कुमार रजक, राजेंद्र रजक, देवर कन्हैया रजक, धर्मेंद्र रजक को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी खैरा थाने की पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं जब पीड़ित थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग करते हैं तो खैरा पुलिस के द्वारा उसे थाने से भगा दिया जाता है. जिसके बाद गुरुवार को पीड़ित एसपी के जनता दरबार में आवेदन देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, एसपी के जनता दरबार में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पुस्तहिया गांव की गर्भवती महिला पूजा देवी ने आवेदन देते हुए बताया कि 12 दिसंबर 2021 को बच्चे के बीच हुए मारपीट के बाद दबंग प्रवृत्ति के मुकेश दास द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी. जिसमें उसके पेट में पल रहे हैं नवजात को गंभीर चोट आयी थी. जिसको लेकर उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. वहीं, घटना के बाद पीड़िता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने एसपी से पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

एसपी के जनता दरबार में सदर थाने के चौकीदार रामदास की पत्नी धुर्वपती देवी ने बताया कि 25 अक्टूबर को उनके पति रामदास तांती पंचायत चुनाव कराने के लिए सिकंदरा प्रखंड के रान्हन गांव गया था. वहीं लौटने के दौरान उनकी हत्या कर शव को अज्ञात अपराधियों द्वारा वरुणा आहर में फेंक दिया गया था. पीड़ित ने एसपी प्रमोद मंडल से गुहार लगाते हुए बताया कि यदि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मी को कोई अलग से सहायता राशि प्राप्त हो तो उन्हें मुहैया कराने की कृपा की जाए. ताकि वह अपने बच्चे और अपना पालन पोषण कर सके.

बता दें कि एसपी के जनता दरबार में जमीन विवाद, मारपीट, केस उठाने की धमकी, दहेज प्रताड़ना सहित अन्य मामला पहुंचा. जिसे एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बारी-बारी से सुनने के बाद फरियादियों की समस्याओं को जल्द निपटाने का भरोसा दिया. वहीं एसपी के जनता दरबार में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें - सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार, अलग-अलग विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे नीतीश कुमार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई जिले के समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में प्रत्येक गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. इस बार भी जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ लगी रही. एसपी के जनता दरबार (SP Janata Darbar in jamui) में बरहट प्रखंड के विशनपुर गांव निवासी उर्मिला देवी और लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पुस्तहिया गांव की गर्भवती महिला पूजा देवी समेत अन्य फरियादियों ने आवेदन देते हुए अपनी फरियाद सुनाई.

यह भी पढ़ें - कोविड से मौत की अधूरी लिस्ट पर भड़के CM, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बोले- '..ये ठीक नहीं है'

फरियादी उर्मिला देवी ने बताया कि 5 साल पहले वह अपनी बेटी संगीता देवी की शादी खैरा प्रखंड के टिहिया गांव निवासी राजेंद्र रजक के पुत्र अमित कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही उसके पति, सास और ससुर सहित अन्य ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे. रुपये नहीं देने पर 27 मई 2020 को उसकी बेटी की हत्या कर शव को जला दिया गया.

घटना के बाद मृतका के चाचा महेश रजक द्वारा खैरा थाने में मृतक के पति अमित कुमार रजक, राजेंद्र रजक, देवर कन्हैया रजक, धर्मेंद्र रजक को अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना के डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी खैरा थाने की पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं जब पीड़ित थाने पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग करते हैं तो खैरा पुलिस के द्वारा उसे थाने से भगा दिया जाता है. जिसके बाद गुरुवार को पीड़ित एसपी के जनता दरबार में आवेदन देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं, एसपी के जनता दरबार में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पुस्तहिया गांव की गर्भवती महिला पूजा देवी ने आवेदन देते हुए बताया कि 12 दिसंबर 2021 को बच्चे के बीच हुए मारपीट के बाद दबंग प्रवृत्ति के मुकेश दास द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी. जिसमें उसके पेट में पल रहे हैं नवजात को गंभीर चोट आयी थी. जिसको लेकर उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. वहीं, घटना के बाद पीड़िता द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने एसपी से पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

एसपी के जनता दरबार में सदर थाने के चौकीदार रामदास की पत्नी धुर्वपती देवी ने बताया कि 25 अक्टूबर को उनके पति रामदास तांती पंचायत चुनाव कराने के लिए सिकंदरा प्रखंड के रान्हन गांव गया था. वहीं लौटने के दौरान उनकी हत्या कर शव को अज्ञात अपराधियों द्वारा वरुणा आहर में फेंक दिया गया था. पीड़ित ने एसपी प्रमोद मंडल से गुहार लगाते हुए बताया कि यदि निर्वाचन कार्य में लगे कर्मी को कोई अलग से सहायता राशि प्राप्त हो तो उन्हें मुहैया कराने की कृपा की जाए. ताकि वह अपने बच्चे और अपना पालन पोषण कर सके.

बता दें कि एसपी के जनता दरबार में जमीन विवाद, मारपीट, केस उठाने की धमकी, दहेज प्रताड़ना सहित अन्य मामला पहुंचा. जिसे एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बारी-बारी से सुनने के बाद फरियादियों की समस्याओं को जल्द निपटाने का भरोसा दिया. वहीं एसपी के जनता दरबार में सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें - सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार, अलग-अलग विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे नीतीश कुमार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.