जमुईः बिहार सरकार ने मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत कई खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है, जिसमें जमुई के पारा एथलीट शैलेश भी शामिल हैं. शैलेश अब बिहार सरकार में अधिकारी बन गए हैं. शैलेश सीडीपीओ साहब बन गए हैं. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद अपने हाथो से जमुई के शैलेश को नियुक्ति पत्र सौंपा. शैलेश ने एशियन पारा ओलम्पिक के लॉन्ग जंप स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता है.
जमुई के शैलेश बने सीडीपीओः शैलेश मूलतः जमुई के अलीगंज इस्लामपुर के रहनेवाले हैं. बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शैलेश की प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई अलीगंज से ही हुई है. गांव के ही मैदान में प्रैक्टिस करते हुए अपने इस सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद गुजरात चले गए, जहां गांधीनगर के SAI में रहकर अभ्यास किया. जिसका ही परिणाम है कि शैलेश ने चीन में आयोजित पारा ओलंपिक में मिशाल कायम किया. पारा ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता.
81 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरीः खेल खेल में नौकरी पाने वाले शैलेश के घर सहित पूरे गांव में उत्सवी माहौल है. लोग अब कह रहे हैं कि पढ़ने लिखने से ही अब नवाब नहीं बना जा सकता है. अब बच्चे खेल कर भी नवाब बन सकते हैं. बता दें कि बिहार में 81 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है, जिसमें 71 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंप दिया गया है. 10 खिलाड़ियों को पुलिस में बहाल किया जाएगा.
खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाः बिहार सरकार के इस काम की बहुत तारीफ हो रही है. इससे बिहार के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है. अब वे भी मेहनत कर खेल में अच्छा करने की बात कर रहे हैं. खेलाड़ियों को नौकरी मिलने से हर्ष का माहौल है.
Bihar Govt Scheme : बस आप खेलो और बिहार का नाम रोशन करो, सरकार नौकरी देने के लिए तैयार बैठी है