जमुई : रक्षाबंधन का त्योहार ऐसा त्योहार है जिसमें बहनें भाई की लंबी उम्र और उसकी सलामती के लिए उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं. देश की सीमा पर नहीं देश के अंदर समाज की सुरक्षा में लगे जवानों की कलाई सूनी नहीं रहे इसे देखते हुए यहां स्कूली छात्राओं ने सीआरपीएफ के जवानों की कलाई पर राखी बांधी (Schoolgirls tie rakhi on the wrists of CRPF jawans).
सीआरपीएफ के कैंप में छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन : चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ की 215 डी बटालियन के कैंप में बड्स पैराडाइज स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सीआरपीएफ जवानों की कलाई पर राखी बांधी. छात्राओं के राखी बांधने पर सीआरपीएफ के जवानों की ओर से छात्राओं को उपहार दिया गया. साथ ही एक- दूसरे को मिठाई भी खिलाई गई. इस मौके पर जवान काफी खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जमुई के डॉक्टर परवाज को भेजी राखी, देखें VIDEO
जवानों को भाई बनाकर बढ़ा मान : छात्राओं ने जवानों और अधिकारियों की कलाई पर राखी बांध उनकी लंबी उम्र की कामना की. छात्राओं का कहना है कि हमारी रक्षा करने वाले भाईयों को राखी बांधकर उनको बहुत अच्छा लगा. ये सभी बिना किसी स्वार्थ के देश की सभी बहनों की रक्षा के लिए रात- दिन डटे रहते हैं . इनको अपना भाई बनाकर आज हमारा भी मान बढ़ गया है. इस मौके पर सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार राय, बड्स पैराडाइज स्कूल के प्राचार्य समीर कुमार दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें :- इस बार भाइयों की कलाई पर बंधेंगी 'बुलडोजर राखी', बाजारों में बनी आकर्षण का केंद्र