जमुई: बिहार के जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. गिद्धौर-झाझा मुख्य मार्ग स्थित गिद्धौर मिंटो टावर के समीप शुक्रवार की शाम बेकाबू ट्रक ने दो किशोर को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के कब्जे में ट्रक चालक की पिटाई करने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस की ततपरता से ट्रक चालक की जान बच गई.
जमुई हादसे में दो की मौत: मृतक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसंडा निवासी संतोष रविदास का 13 बर्षीय पुत्र चंदन रविदास के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. बताया जाता है कि एक बेकाबू ट्रक झाझा के तरफ से जमुई की ओर जा रहा था. तभी गिद्धौर लार्ड मिंटो टॉवर चौक से कुछ दूर झाझा स्टैंड के पास बेकाबू ट्रक ने एक साइकिल सवार व एक अन्य किशोर को कुचलते हुए फरार हो गया.
बेकाबू ट्रक ने दो को रौंदा: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था और झाझा के तरफ से ट्रक को तेज गति में जमुई के तरफ ले जा रहा था. ट्रक की गति तेज होने के कारण चालक ने पहले गिद्धौर थाना के पास नो एंट्री का बेरियर तोड़ा जिसके बाद थाना से कुछ दूर एक स्कार्पियो वाहन को रगड़ते व एक पेड़ में टक्कर मारते हुए निकल रहा था. वहीं पेड़ में टक्कर मारने के कारण पेड़ की एक टहनी टूट कर पुलिस की जिप्सी पर जा गिरी.हालांकि पुलिस जिप्सी में कोई क्षति नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें
जमुई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर में 3 की मौत