जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) सोनो थाना की पुलिस ने लगातार दूसरे दिन विदेशी शराब की बड़ी खेप को जब्त (Liquor Consignment Seized) किया है. पुलिस ने सोमवार रात को चाननटांड से दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से 25 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया था.
मंगलवार रात को एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग (Sono Chakai Road) पर बेलाटांड़ से एक ट्रक से 158 कार्टून (4824 बोतल) विदेशी शराब जब्त किया गया है.
यह भी पढ़ें- मधुबनी: 7500 बोतल अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, कई फरार
जब्त शराब की कीमत करीब 16 लाख रुपये है. शराब को तस्करों ने ट्रक में बने तहखाने में छिपाया था. इस मामले में ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को सोनो थाना पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा, 'जमुई पुलिस पहले के मुकाबले काफी चौकन्नी हो गई है. शराब की तस्करी की गुप्त सूचना पर जिले में मंगलवार को स्पेशल ड्राइव चलाया गया था.'
ट्रक चालक को पीछा कर पकड़ा
'सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व में एसआई उपेंद्र कुमार सिंह, एसआई जितेंद्र देव दीपक, एएसआई बृजमोहन सिंह और सीआईएटी के जवानों ने काली पहाड़ी में चकाई की ओर से आ रहे ट्रक को रोकना चाहा, लेकिन पुलिस को देखते ही ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया. बेलाटांड़ के समीप ट्रक चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा. उसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ा. ट्रक चालक की पहचान वैशाली जिले के करताहा थाना क्षेत्र के बलहा निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है."- प्रमोद कुमार मंडल, एसपी, जमुई
लालगंज और जहानाबाद के शराब माफिया शामिल
पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो देखा कि ड्राइवर की सीट के पीछे तहखाना बना था, जिसमें 158 कार्टून विदेशी शराब रखा था. एसपी ने बताया कि शराब को झारखंड के हजारीबाग से समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी ले जाया जा रहा था. शराब माफिया लालगंज और जहानाबाद के बताए जा रहे हैं.
बिहार में बढ़ी शराब तस्करी
लॉकडाउन हटने के बाद बिहार में शराब तस्करी बढ़ी है. 9 जून से बिहार अनलॉक होना शुरू हुआ. इसके बाद करीब 40 हजार लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार शराब जब्ती के लिए एक बार फिर से अभियान में तेजी लाई गई है. मद्य निषेध विभाग की 11 एसओजी टीम पूरे राज्य में काम कर रही है.
शराबबंदी सफल बनाने के लिए नई व्यवस्था
बिहार में मद्य निषेध कानून का सख्ती से पालन कराने के लिए राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में नई व्यवस्था लागू की है. राज्य सरकार द्वारा ग्रेडिंग परीक्षा में दारोगा से लेकर एसपी रैंक तक को शामिल किया गया है ताकि शराबबंदी कानून का पालन बेहतर तरीके से हो सके.
100 अंकों की परीक्षा की ग्रेडिंग में 7 मानक निर्धारित किये गये हैं. इनमें शराब नष्ट करने से लेकर पुलिस द्वारा जांच के तरीके और सजा दिलवाने तक की मॉनिटरिंग की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार में पुलिसकर्मियों की होगी ग्रेडिंग परीक्षा, शराब तस्करों को सजा दिलाने पर मिलेंगे बेहतर नंबर