ETV Bharat / state

श्रेयसी सिंह ने विधानसभा में की ककनी वितरणी पईन सिंचाई नाला के जीर्णोद्धार की मांग - etv news

शीतकालीन सत्र में विधायक जमुई श्रेयसी सिंह ने बरहट प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले ककनी वितरणी पईन सिंचाई नाला (Kakni distributary pain irrigation channel) के जीर्णोद्धार की मांग की है. जिससे करीब 5000 एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई सुचारू रूप से हो पाएगी.

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 11:04 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने विधानसभा में ककनी वितरणी पैईन सिंचाई नाला के जीर्णोद्धार करने की मांग की (Demand for renovation of Paine irrigation canal) हैं. 17वीं बिहार विधानसभा के सप्तम और शीतकालीन सत्र में विधायक जमुई श्रेयसी सिंह ने जमुई विधानसभा के बरहट प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले ककनी वितरणी पैईन सिंचाई नाला के जीर्णोद्धार की मांग की हैं. जो दो दशक से भी अधिक समय से उपेक्षित है. विधायक ने प्रश्नकाल के अन्तर्गत तारांकित प्रश्न के माध्यम से उल्लेख किया कि ककनी पैईन का जीर्णोद्धार किसानों के हित में है.

ये भी पढ़ें- विधायक श्रेयसी सिंह ने किया जमुई सदर अस्पताल का निरीक्षण, अनियमितता देख बिफरीं

पईन सिंचाई नाला के जीर्णोद्धार करने की मांग : इस कार्य से लखैय, लभेत, पूर्णादिह, भंडरा, गौरा, लकरा, पाड़ो सहित दर्जनों गांव के किसान लाभान्वित होंगे. जिससे करीब 5000 एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई सुचारू रूप से हो पाएगी. ज्ञात हो कि लक्ष्मीपुर प्रखंड के दीघरा ग्राम के केरवार वियर नहर से बरहट प्रखंड के लखैय ग्राम के गंगटी आहार में आकर ककनी पैईन मिलती है. जिसकी लंबाई लगभग 03 किलोमीटर है.

'ककनी पईन का जीर्णोद्धार किसानों के हित में है' : इस योजना के क्रियान्वयन हेतु मंत्री, लघु जल संसाधन विभाग जयंत राज ने लिखित जबाब देते हुए कहा कि प्रश्नाधीन योजना हर खेत तक सिंचाई का पानी में आता है. शीघ्र ही डीपीआर तैयार कराकर विहित प्रक्रिया के तहत निधि उपलब्धता के आधार पर इसका क्रियान्वयन किया जाएगा. ककनी पैईन का जीर्णोद्धार किसानों के हित में है। जिससे करीब 5000 एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई सुचारू रूप से हो पाएगी.

जमुई: बिहार के जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने विधानसभा में ककनी वितरणी पैईन सिंचाई नाला के जीर्णोद्धार करने की मांग की (Demand for renovation of Paine irrigation canal) हैं. 17वीं बिहार विधानसभा के सप्तम और शीतकालीन सत्र में विधायक जमुई श्रेयसी सिंह ने जमुई विधानसभा के बरहट प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले ककनी वितरणी पैईन सिंचाई नाला के जीर्णोद्धार की मांग की हैं. जो दो दशक से भी अधिक समय से उपेक्षित है. विधायक ने प्रश्नकाल के अन्तर्गत तारांकित प्रश्न के माध्यम से उल्लेख किया कि ककनी पैईन का जीर्णोद्धार किसानों के हित में है.

ये भी पढ़ें- विधायक श्रेयसी सिंह ने किया जमुई सदर अस्पताल का निरीक्षण, अनियमितता देख बिफरीं

पईन सिंचाई नाला के जीर्णोद्धार करने की मांग : इस कार्य से लखैय, लभेत, पूर्णादिह, भंडरा, गौरा, लकरा, पाड़ो सहित दर्जनों गांव के किसान लाभान्वित होंगे. जिससे करीब 5000 एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई सुचारू रूप से हो पाएगी. ज्ञात हो कि लक्ष्मीपुर प्रखंड के दीघरा ग्राम के केरवार वियर नहर से बरहट प्रखंड के लखैय ग्राम के गंगटी आहार में आकर ककनी पैईन मिलती है. जिसकी लंबाई लगभग 03 किलोमीटर है.

'ककनी पईन का जीर्णोद्धार किसानों के हित में है' : इस योजना के क्रियान्वयन हेतु मंत्री, लघु जल संसाधन विभाग जयंत राज ने लिखित जबाब देते हुए कहा कि प्रश्नाधीन योजना हर खेत तक सिंचाई का पानी में आता है. शीघ्र ही डीपीआर तैयार कराकर विहित प्रक्रिया के तहत निधि उपलब्धता के आधार पर इसका क्रियान्वयन किया जाएगा. ककनी पैईन का जीर्णोद्धार किसानों के हित में है। जिससे करीब 5000 एकड़ से अधिक भूमि की सिंचाई सुचारू रूप से हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.