जमुईः कोविड-19 बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने एक वीडियो के माध्यम से जिलावासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. इस वायरस से बचने के लिए हमें कोरोना नियमों का पालन करना होगा.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ जंग: CM नीतीश ने नाइट कर्फ्यू समेत लिए कई बड़े फैसले
"कोविड-19 को लेकर सभी जिलावासियों से अपील करना चाहता हूं कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. इससे सतर्क रहने की जरूरत है. जमुई जिला उन 5 जिलों में शामिल है, जिनका नाम सबसे कम कोरोना के मामले में सामने आया है. साथ ही राहत की बात ये भी है कि अब तक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के 26 मामले ही दर्ज किए गए हैं. जो बड़ी संख्या नहीं है. हमें सावधान रहने की जरूरत है.":- अवनीश कुमार, जमुई जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ेंः देख लीजिए सरकार... एयरपोर्ट से गाड़ियों में यात्री नहीं 'कोरोना' ढोया जा रहा है!
लोगों से मास्क पहनने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि शारीरिक दूरी का पालन करके और जरूरी रूप से मास्क पहनकर कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा लोग बावजूद इसके इन नियमों का सख्ती से पालन नहीं करते हैं. एक बार फिर से पुराने दिनों की तरह सतर्कता और जागरूकता दिखाने की जरूरत है. वीडियो संदेश के अंत में डीएम ने लोगों के स्वस्थ रहने की कामना की है.