जमुई: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर ने पूरे शहर को सेनीटाइज किया गया. जिला प्रशासन ने शनिवार की देर शाम शहर के महाराजगंज कचहरी चौक, महिसोड़ी चौक, थाना चौक, खैरा मोड़ समेत कई अन्य इलाके में नगर परिषद ने अग्निशमन वाहन से शहर में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया.
'पहले भी शहर को किया जा चुका है सेनिटाइज'
इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरे शहर को सेनिटाइज करने का अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में बड़ी तादाद में बिहार से बाहर रहने वाले लोग वापस आए हैं. इस वजह से एहतियात के तौर पर पूरे शहर को शहर को सेनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी पूरे शहर को सेनिटाइज किया गया था. मौके पर शहर की मुख्य सड़क, मोहल्ले के अलावे समाहरणालय प्रखंड कार्यालय सहित सरकारी गैर सरकारी कार्यालय को भी सेनिटाइज किया गया.
'फायर बिग्रेड टीम ने किया सेनिटाइज'
कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा बताया कि शनिवार की देर शाम भी अग्निशमन के कर्मियों से शहर के विभिन्न इलाकों को पूरी तरह से सेनीटाइज किया गया. कचहरी चौक स्थित हनुमान मंदिर से होते हुए महाराजगंज थाना चौक खैरा मोड़ पचमंदिर रोड अतिथि पैलेस मोड़ सहित पूरे इलाके को सेनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस वायरस से जंग के खिलाफ जिला प्रशासन के साथ नगर परिषद पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. आमजन के भलाई के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा.