ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में दारोगा कमरे में घायल मिला, सिर और शरीर पर चोट के निशान - injured Inspector Found In Suspicious Condition

Jamui News जमुई में गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके सिर और शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. वह अपने कमरे में घायल अवस्था में मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर दारोगा को कमरे से बाहर निकाला.

जमुई में दारोगा कमरे में घायल मिला
जमुई में दारोगा कमरे में घायल मिला
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:31 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई के टाउन थाने में पदस्थापित एक एक दारोगा संदिग्ध परिस्थिति में घायल अवस्था में अपने रूम से बरामद (Inspector Found Injured In Jamui) किया गया. जिसे स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर रूम का दरवाजा तोड़कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल दारोगा की पहचान टाउन थाने में पदस्थापित मनीष कुमार के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ और थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: नशे की हालत में दक्षिणा लेने पहुंचे पंडित जी, यजमान ने पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार

दरवाजा तोड़कर लोगों ने दारोगा का बाहर निकाला: घायल दारोगा मनीष कुमार टाउन थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत है, जो शहर के शिवनडीह मोहल्ले में एक किराए के मकान में अकेले रहता है. बुधवार की सुबह वह घायल अवस्था में अपने रूम में दर्द से कराह रहे थे. जिस पर पड़ोस के कुछ लोगों की नजर गयी. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी रिस्पांस नहीं मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. जब लोग अंदर गए तो देखा कि दारोगा घायल अवस्था में दर्द से कराह रहे थे.

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में सड़क से गाड़ी हटाने गए दारोगा को भीड़ ने पीटा, गंभीर हालत में PHC में भर्ती

दारोगा के शरीर पर चोट के कई निशान मिले: स्थानीय लोगों ने दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. इसके बाद मामले की जानकारी थाने में दी गयी. दारोगा के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है. फिलहाल दारोगा कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. इधर, दारोगा का हालचाल जानने के लिए सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमुई: बिहार के जमुई के टाउन थाने में पदस्थापित एक एक दारोगा संदिग्ध परिस्थिति में घायल अवस्था में अपने रूम से बरामद (Inspector Found Injured In Jamui) किया गया. जिसे स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर रूम का दरवाजा तोड़कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल दारोगा की पहचान टाउन थाने में पदस्थापित मनीष कुमार के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ और थानाध्यक्ष अस्पताल पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: नशे की हालत में दक्षिणा लेने पहुंचे पंडित जी, यजमान ने पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार

दरवाजा तोड़कर लोगों ने दारोगा का बाहर निकाला: घायल दारोगा मनीष कुमार टाउन थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत है, जो शहर के शिवनडीह मोहल्ले में एक किराए के मकान में अकेले रहता है. बुधवार की सुबह वह घायल अवस्था में अपने रूम में दर्द से कराह रहे थे. जिस पर पड़ोस के कुछ लोगों की नजर गयी. कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी रिस्पांस नहीं मिला. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. जब लोग अंदर गए तो देखा कि दारोगा घायल अवस्था में दर्द से कराह रहे थे.

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में सड़क से गाड़ी हटाने गए दारोगा को भीड़ ने पीटा, गंभीर हालत में PHC में भर्ती

दारोगा के शरीर पर चोट के कई निशान मिले: स्थानीय लोगों ने दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. इसके बाद मामले की जानकारी थाने में दी गयी. दारोगा के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है. फिलहाल दारोगा कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है. इधर, दारोगा का हालचाल जानने के लिए सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.