जमुईः झारखंड के गिरिडीह ( Giridih ) जिला अंतर्गत राजधनवार उपरेली टोला से जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के महारायडीह स्थित ऊपरी टोला में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा मंडप की जगह थाना पहुंच गया. लड़की की जाति को लेकर हुए विवाद ( Dispute Over Caste ) में बारातियों और लड़की पक्ष के लोगों के बीच मारपीट भी हो गई, जिसमें कई लोग घायल ( Many People Injured ) हो गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद: पत्नी की जिद के आगे हार गया पति, बोला- जाओ प्रेमी के साथ खुश रहो
लड़की की जाति को लेकर हुआ विवाद
घटना गुरुवार देर रात की है, जहां गिरिडीह जिला से विकास कुमार की बाराती चकाई थाना क्षेत्र के ऊपरी टोला पहुंची थी. बारात पहुंचने के बाद उनका स्वागत किया गया. लेकिन इस बीच बारातियों को कानों-कान खबर मिली कि लड़की की जाति लड़का से अलग है. बस क्या था, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और मारपीट की नौबत आ गई. मारपीट में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः लॉकडाउन में बारात जाना पड़ा महंगा, पुलिस ने बारातियों से कराया 'मेढ़क डांस'
थाने पहुंचे बाराती
लड़की की जाति पर शंका और मारपीट के बाद न्याय की मांग को लेकर बारातियों ने लड़के की शादी से इनकार करते हुए चकाई थाना पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को जानने के बाद बारातियों की जांच की, जिसमें तीन लोग शराब के नशे में पाए गए. पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं, दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अगली तारीख में शादी करने की बात कहकर मामले को शांत करवाया.