जमुई: जिले के नए पुलिस कप्तान का कार्यभार संभालते ही बालू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. अवैध बालू के स्टॉक, अवैध बालू लदा ट्रक और ट्रैक्टर जब्त कर रही है. इसी क्रम में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध बालू के स्टॉक और अवैध बालू लदे 9 ट्रक को जब्त किया गया है.
बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई
जिले के 31वें एसपी के रूप में कमान संभालते ही प्रमोद कुमार मंड़ल ने संकेत दे दिया था कि दोषी चाहे जो भी हो, बख्शा नहीं जाऐगा. कानून का पालन सभी को करना पड़ेगा. पुलिस के प्रति लोगों में जो थोड़ी अविश्वास की भावना आ गई है, उसे कम करना है. बालू माफिया के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बालू लदे नौ 9 ट्रक जब्त
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह और टाउन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम बनाकर टाउन थाना क्षेत्र के लखापूर गांव में छापेमारी की गई. जहां भारी मात्रा में अवैध बालू के स्टॉक को जब्त किया गया. वहीं मंझवें अमरथ रोड और मंझवें अतिथि पैलेस रोड से अवैध बालू लदे नौ 9 ट्रक को जब्त किया गया.