जमुई: जिले के चंद्रदीप थानाक्षेत्र के अवगिला चौरासा पंचायत की पूर्व मुखिया के पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. मृतक का शव चौरासा गांव के खेत से बरामद किया गया है. मृतक नवल कुमार रविदास गुरुवार की शाम 6 बजे घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने देर रात तक खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद शुक्रवार की सुबह नवल रविदास का शव खेत से बरामद हुआ.
धारदार हथियार से हत्या का अनुमान
शव देखकर लोग आशंकित हैं कि उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. शव बरामद होने के बाद परिजनों में जहां मातम का माहौल है वहीं, आक्रोशित लोगों ने सिकंदरा-नवादा सड़क जाम कर हत्या का विरोध जताया. शव की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
सीमेंट व्यवसायी पर हत्या का आरोप
पूर्व मुखिया सबुजा देवी अलीगंज प्रखंड के अवगिला चौरासा गांव की मुखिया रही है. मृतक नवल रविदास की पत्नी साबुजा देवी और बेटी अंजली कुमारी ने हत्या का आरोप चंद्रदीप बाजार के एक सीमेंट व्यवसायी अनिल साव पर लगाया है. मृतक के परिजनों के अनुसार सीमेंट की खरीदारी के बाद बकाया राशि को लेकर अनिल साव के साथ कुछ तनाव चल रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की बेटी अंजनी कुमारी ने बताया कि सीमेंट व्यवसायी अनिल साव ने ही धोखे से बुलाकर उसकी हत्या की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद चंद्रदीप पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.