जमुई: सदर थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला को उसके पति ने जला दिया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. वहीं घटना की जानकारी के बाद महिला के मायके वाले पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
शराब के नशे में मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव निवासी पप्पू रजक आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी पिंकी देवी के साथ मारपीट करता था. उसको लेकर मंगलवार की शाम को भी वह अपनी पत्नी पिंकी देवी के साथ मारपीट कर रहा था. इस दौरान गुस्से में आकर उसे आग के हवाले कर दिया. जिसमें महिला बुरी तरह से झुलस गई.
क्या कहते हैं डॉक्टर
घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर नौशाद ने बताया कि महिला बुरी तरह से झुलस गई है. बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
घायल महिला के भाई रामचन्द्र रजक ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उसे एक गाय दिया था. गाय की मांग को लेकर ही दोनों के बीच मारपीट हो गयी. जिसके बाद पप्पू रजक ने महिला को आग के हवाले कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह से झुलस गई. घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.