जमुईः बिहार के जमुई में पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया. पति ने अपनी पत्नी को घर में बंदकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के भछियार वार्ड 25 की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद से पति घर से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Patna Murder: दिल्ली से पटना आए युवक को घर से बुलाकर गोलियों से भूना, हत्या के पीछे की वजह तलाश रही पुलिस
आरोपी पति मौके से फरारः पुलिस के अनुसार, पीड़िता के भाई डायल 112 पर फोन कर सूचना दी थी कि उसकी बहन के साथ पति मारपीट कर रहा है. घर में बंदकर रखा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर डायल 112 की टीम और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के आने की सूचना पर आरोपी पति मौके से फरार हो गया. इसके बाद कमरा खोलकर पीड़िता को बाहर निकाला गया. मारपीट से जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया .
घर में बंदकर मारपीटः जानकारी के अनुसार भछियार मोहल्ला निवासी मोहम्मद हैदर अली के पुत्र मोहम्मद सिराज का निकाह तीन साल पूर्व हुआ था. शादी के बाद से महिला का पति दूसरी महिला से फोन पर बातचीत करता था, जिसका पत्नी विरोध करती थी. इसको लेकर कई बार दोनों में विवाद भी हो चुका है. वहीं रविवार को भी इसी बात को लेकर पति ने अपनी पत्नी को घर में बंदकर मारपीट कर रहा था. सूचना पर पलिस पहुंची तो उसकी जान बची.
"एक युवक ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि पत्नी पत्नी के बीच विवाद हो रहा है. युवक ने कहा कि मेरी बहन को उसका पति घर में बंद किए हुए हैं. उसके साथ मारपीट कर रहा है. सूचना मिलने के बाद हमलोग तुरंत पीड़िता के घर पहुंचे. वहां से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." -शिव बहादुर, पुलिस जवान, डायल 112