जमुई: शहर के बोधवन तालाब चौक स्थित श्याम मंदिर से होली के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाला गया. जो शहर के पुरानी बाजार, महाराजगंज, थाना चौक होते हुए वापस मंदिर पहुंची. यह शोभायात्रा हर साल ऐसे ही निकाली जाती है.
होली के कुछ दिन पहले मारवाड़ी समाज अपने फागन मेल का आयोजन करते हैं. समाज इसे होली मिलन समारोह के रूप में मनाता है. ऐसे में शुक्रवार को भी एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी.
इस शोभायात्रा में वृद्ध-बच्चे और महिलाओं समेत सैकड़ों की संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग शामिल हुए. हाथों में ध्वज लिये झूमते-नाचते-गाते ये शोभायात्रा निकाली गई. सभी ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की ढेर सारी बधाई दी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं इस दौरान शोभायात्रा में बंगाल से आए कलाकार भगवान श्री कृष्ण राधे तथा हनुमान के वेश में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. जबकि ढोल नगाड़े एवं घोड़े भी आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम पुलिस पदाधिकारी चौक चौराहे पर तैनात थे ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो.