जमुई: जमुई में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. अपराधियों ने पुलिस का खौफ बिल्कुल समाप्त हो गया है. हालत यह है कि अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जमुई शनिवार एक ठेला चालक को गोली मार दी. घायल ठेला चालक का नाम मोजी यादव है. उसके पैर में गोली (Handcart Driver shot in Jamui) लगी है. उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, मृतक का था आपराधिक इतिहास
अपराधी को पहचानता है पीड़ित: बताया जाता है कि जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र में ठेला चालक मोजी यादव अपने घर खाना खाने जा रहा था. उसी दौरान उसे गोली मारी गई. मोची का कहना है कि उसे क्यों गोली गायी, उसे पता नहीं. वम ठेला चलाता है. सीमेंट, छड़ आदि ढोती है. वह घर खाना खाने जा रहा था, तभी किसी ने गोली मार दी. मोची का कहना है कि वह गोली मारने वाले को पहचानता है. वह देहरीडीह का रहने वाला है लेकिन उसका नाम याद नहीं है.
'हमको पता नहीं हमें गोली क्यों मारी, हम ठेला चलाते हैं. मैं जब खाना खाने के लिए घर जा रहा था तभी गोली मारी गई. गोली मारने वाले अपराधी को पहचानता हूं लेकिन उसका नाम नहीं जानता हूं. उसका घर डेहरीडीह में है. बल्थर में मोहन यादव के घर के पास मुझे गोली मारी गई थी.'- मोजी यादव, घायल शख्स
ये भी पढ़ें: Firing in Siwan: घर में सो रहे थे सभी, तभी अचानक आ धमके दबंग और शुरू कर दी अंधाधुंध फायरिंग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP