ETV Bharat / state

Jamui News: वज्रपात की चपेट में आने से 16 वर्षीय लड़की की मौत, खेत से घास लेकर लौटने के दौरान हादसा

जुमई में वज्रपात ने लड़की की जान ले ली. खेत से घास काट कर लौटने के दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गई थी. जिले में पिछले कई दिनों से जारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था.

जमुई में वज्रपात
जमुई में वज्रपात
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 4:02 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में 16 वर्षीय लड़की की वज्रपात के कारण मौत हो गई. जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया गांव निवासी फुल्टन यादव की 16 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि जब वह मवेशी के लिए घास लेकर लौट रही थी, तभी वज्रपात की चपेट में आ गई.

ये भी पढ़ें: Bihar News: वज्रपात का कहर.. जमुई, भागलपुर और समस्तीपुर में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत

घास काट कर लौट रही थी लड़की: बताया जाता है कि मृतक गुड़िया कुमारी मवेशी के लिए घास काटने के लिए गांव स्थित खेत की ओर गई थी. जब वह खेत से घास काट कर लौट रही थी, तभी अचानक तेज वर्षा के साथ वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. खेत में कम कर रहे अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

वज्रपात के कारण मौके पर ही मौत: घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन दौड़े-दौड़े खेत पहुंचे. उसके बाद उसे सदर अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बेटी की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

"घास काटने के लिए घर के बगल में बहियार की तरफ गई हुई थी. लौटने के दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई. पीछे उसकी मां थी. अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने कहा कि स्पॉट पर ही उसकी मौत हो गई थी"- गोरेलाल यादव, मृतक के परिजन

बारिश और वज्रपात का अलर्ट: बता दें कि जिले में दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोग इस आसमानी आफत से परेशान हैं. मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक भारी बारिश होने के आसार जताए थे. इधर घटना की जानकारी के बाद लक्ष्मीपुर थाने के पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि एक युवती के वज्रपात के चपेट में आने से मौत की जानकारी मिली थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जमुई: बिहार के जमुई में 16 वर्षीय लड़की की वज्रपात के कारण मौत हो गई. जानकारी के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया गांव निवासी फुल्टन यादव की 16 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि जब वह मवेशी के लिए घास लेकर लौट रही थी, तभी वज्रपात की चपेट में आ गई.

ये भी पढ़ें: Bihar News: वज्रपात का कहर.. जमुई, भागलपुर और समस्तीपुर में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत

घास काट कर लौट रही थी लड़की: बताया जाता है कि मृतक गुड़िया कुमारी मवेशी के लिए घास काटने के लिए गांव स्थित खेत की ओर गई थी. जब वह खेत से घास काट कर लौट रही थी, तभी अचानक तेज वर्षा के साथ वज्रपात हो गया. जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. खेत में कम कर रहे अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.

वज्रपात के कारण मौके पर ही मौत: घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन दौड़े-दौड़े खेत पहुंचे. उसके बाद उसे सदर अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बेटी की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

"घास काटने के लिए घर के बगल में बहियार की तरफ गई हुई थी. लौटने के दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई. पीछे उसकी मां थी. अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने कहा कि स्पॉट पर ही उसकी मौत हो गई थी"- गोरेलाल यादव, मृतक के परिजन

बारिश और वज्रपात का अलर्ट: बता दें कि जिले में दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिस कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लोग इस आसमानी आफत से परेशान हैं. मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक भारी बारिश होने के आसार जताए थे. इधर घटना की जानकारी के बाद लक्ष्मीपुर थाने के पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि एक युवती के वज्रपात के चपेट में आने से मौत की जानकारी मिली थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 23, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.