जमुई: स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के सफल आयोजन को लेकर तैयारी जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर फूल ड्रेस रिहर्सल किया गया. उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अरुण कुमार ठाकुर ने फूल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया. गाइडलाइंस के मुताबिक तय जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया. उन्होंने मौके पर परेड का निरीक्षण किया और तिरंगा फहरा कर उसे सलामी भी दी.
फुल ड्रेस रिहर्सल
अरूण ठाकुर ने मौके पर परेड में शामिल पुलिस जवानों के प्रदर्शन को देखकर कहा कि इनके जज्बे से स्वतंत्रता दिवस समारोह यादगार बन जायेगा. उन्होंने महिला पुलिस के साथ सैप, जिला पुलिस बल और बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों में जोश भरते हुए कहा कि आपकी निष्ठा आपके प्रदर्शन को जानदार और शानदार बना रहा है. डीडीसी ने जवानों को इसी जज्बे के साथ 15 अगस्त को मैदान पर उतरने का संदेश दिया. उन्होंने सीबीएसई मान्यता प्राप्त नामचीन निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं के राष्ट्रगान की प्रस्तुति की जमकर तारीफ की. वहीं, अंत में फूल ड्रेस रिहर्सल पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन और बेहतर प्रदर्शन के लिए मुकम्मल कोशिश जारी रखें.
इनकी रही मौजूदगी
फुल ड्रेस रिहर्सल में सैप, जिला पुलिस बल और महिला जिला पुलिस बल के साथ बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने हिस्सा लिया. मौके पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई के बैंड ग्रुप ने आकर्षक धुन बजाकर फूल ड्रेस रिहर्सल को गौरवांवित किया. वहीं, इसी विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान गाकर खूब तालियां बटोरी. फूल ड्रेस रिहर्सल में पुलिस अधिकारी रजीव कुमार, जवाहर राय, राम भगवान रजक, श्यामदेव सिंह, आशा यादव, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, गुन्नु कुमार, विद्वान शिक्षक अनिल कुमार सिंह, नगर परिषद के निरीक्षक मो. सगीर अहमद समेत कई सम्बंधित गणमान्य मौजूद रहे.