जमुई: शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ( Jamui Police ) को लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार की सुबह जमुई के मलयपुर थाना पुलिस और उत्पाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई कर एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब ( Liquor Ban In Bihar ) की खेप बरामद किया.
एसपी प्रमोद कुमार मंडल ( Jamui SP Pramod Kumar Mandal ) के अनुसार, शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए मलयपुर पुलिस एवं उत्पाद पुलिस द्वारा झाझा-जमुई मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान पंजाब नंबर ट्रक की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. इस दौरान महाराष्ट्र के रहने वाल ट्रक ड्राइवर और पंजाब के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- पटना में सायरन बजाती आ रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने रोक कर किया चेक तो खुला भेद
झारखंड से लाई जा रही थी शराब
पूछताछ में गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी ने बताया कि शराब झारखंड के दुमका से लाई जा रही थी और इसे शेखपुरा में डिलीवरी करना था. फिलहाल ट्रक से बरामद शराब की गिनती की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मलयपुर थाना पुलिस ने कटौना गांव स्थित एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर दो वाहनों को जब्त किया था. साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी का मजाक: अकाल तख्त एक्सप्रेस से 245 बोतल शराब बरामद
नई तकनीक के जरिए तस्करी
उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि ट्रक की जांच की गई तो नीचे डाले में तो मकई का बोरा था लेकिन ऊपर छत पर केबिन बनाकर उसमे शराब का कार्टन छुपाया गया था, फिलहाल पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पड़ताल में जुटी है, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Aurangabad Crime News: अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, सरगना समेत 4 गिरफ्तार
सूबे में शराब तस्करी की बढ़ती घटनाएं
बिहार में 5 अप्रैल 2016 से शहरी और देहाती इलाके में सभी तरह के शराबों की बिक्री पर पाबंदी लग गई थी. 1 अप्रैल 2016 से पहले देसी शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन सिर्फ देसी शराब की बिक्री पर पाबंदी से शराब बंदी के औचित्य पर सवाल उठाए जा रहे थे. लिहाजा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साहसिक कदम उठाते हुए पांच अप्रैल से विदेशी शराबों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया था.