जमुईः पूरे देश में शुक्रवार को रेडियो FM की शुरुआत की गई, इस कड़ी में बिहार के जमुई में भी इसका शुभारंभ हुआ. जिले के सिकंदरा में एफएम रेडियो स्टेशन की शुरुआत हुई. अब लोग 100.1 फ्रीक्वेंसी पर गानें और कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश में 91 आकाशवाणी एफएम रेडियो का उद्घाटन किया गया. जमुई सांसद चिराग पासवान के प्रयास से जिले को दो एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात मिली. इससे यहां के युवा के साथ साथ किसानों को भी इससे लाभ मिलने वाला है.
यह भी पढ़ेंः Buxar News: बक्सर में FM रेडियो का उद्घाटन, 15 किमी के दायरे में सुन सकेंगे लोग
जिले में दो रेडियो एफएम मिलेः इसकी जानकारी हुए लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. जमुई जिले को दो एफएम रेडियो स्टेशन मिलने से जिले भर के लोग अब रेडियो का आनंद अपने मोबाइल फोन में ले सकेंगे. दोनों एफएम रेडियो स्टेशन का रेंज 20 किलोमीटर के दायरे में काम करेगा. जिले के कई प्रखंड के गांव एफएम रेडियो फ्रीक्वेंसी से जुड़ जाऐंगे. रेडियो स्टेशन की शुरुआत हो जाने से मनोरंजन के साथ-साथ सरकारी योजनाएं एवं कृषि से संबंधित जानकारी भी मिलती रहेगी.
किसानों को होगा फायदाः नए रेडियो स्टेशन कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी, लोजपा(आर) के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, डॉ. नीरज साह, डॉ. एसएन झा सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. प्रखंड में रेडियो स्टेशन खुलने से लोगों में खुशी रही. लोगों ने कहा कि इसकी शुरुआत होने से बहुत फायदा होगा. मनोरंजन के साथ-साथ कई सारी सूचाएं मिलती रहेंगी. खासकर किसानों को इससे काफी फायदा होगा.
"आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेडियो का उद्घाटन किया गया है. जमुई जिले को दो एफएम रेडियो स्टेशन मिला है, जिससे जिले भर के लोग अब रेडियो का आनंद ले सकेंगे. जिले के कई प्रखंड के गांव एफएम रेडियो फ्रीक्वेंसी से जुड़ेंगे. रेडियो स्टेशन की शुरुआत हो जाने से मनोरंजन के साथ-साथ सरकारी योजनाएं एवं कृषि की जानकारी मिलेगी." - जीवन सिंह, जिलाध्यक्ष, लोजपा