गोपालगंज: जिले में विशंभरपुर थाना क्षेत्र के खेम मटिहनिया गांव में एक मछली व्यवसायी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही जांच में जुट गई है.
![गोपालगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-01-htya-pkg-7202656_02032020081544_0203f_1583117144_580.jpg)
पहले से घात लगाए बदमाशों ने मारी गोली
मृतक मछली व्यवसायी की पहचान यादोंपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव निवासी कृष्णा बीन के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा मछली पकड़कर बाजारों में बेचने का काम करता था. इसी क्रम में वह रविवार रात को मछली बेचकर बाजार से जब घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने गोली मार दी.
'जमीन विवाद में हुई है हत्या'
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों ने पुराने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं, मामले में पुलिस ने जांच की बात कहकर कुछ भी बोलने से इंकार किया है.