जमुई: लॉकडाउन के दौरान भी बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. लगभग हर रोज प्रदेश के विभिन्न इलाके में गोलीबारी की घटना हो रही है. ताजा मामला पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर और जमुई का है.
पहला मामला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टाल इलाके में स्थित समाचक गांव का है. यहां गांव में ही दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के बाद जमकर मारपीट और फायरिंग हुई. इस घटना में एक महिला को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
घटना के बाद महिला को घायल हालत में इलाज के लिए पीएससी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था.
जमुई में गोलीबारी
गोलीबारी की दूसरी घटना जमुई के सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव का है. यहां दबंगों ने केस नहीं उठाने पर एक किसान के बेटे को गोली मार दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया.
धान की रोपनी के बदमाशों ने मारी गोली
पीड़ित के पिता घटना के बारे में पीड़ित के पिता ने कहा कि शनिवार की दोपहर मैं और मेरा बेटा विकास महतो खेत में धान रोपनी का कार्य करवा रहे थे. इसी दौरान शिव शंकर यादव गोरे लाल यादव, वीरेंद्र यादव और चुन्नी यादव ने विकास के साथ मारपीट शुरू कर दिया. विरोध करने पर शिवशंकर यादव ने विकास के मुंह में गोली मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
क्या है मामला?
देवनंदन महतो ने बताया कि बीते 15 मई को जमीन विवाद के कारण शिव शंकर यादव के साथ विवाद हो गया था. इसको लेकर जमकर हुए रोड़ेबाजी और गोलीबारी भी हुई थी. घटना के बाद दोनों पक्ष की ओर से थाने में वाद दर्ज करावाया गया था. जिसके बाद से शिव शंकर यादव प्रथम पक्ष के देवनंदन पर केस उठाने का दवाब बना रहा था. केस नहीं उठाने के कारण उनको पूरे परिवार समेत जान से मारने की धमकी भी दे रहा था.
भागलपुर में भी गोलीबारी
जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के मीराचक गांव में भी जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई. इस घटना में बदमाशों ने एक बॉबी देवी नामक महिला के सिर में गोली मार दी. घायल अवस्था में परिजनों ने इसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के परिजनों के बायन पर चार नामजद सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज किया है