जमुई: सिमुलतला थाना क्षेत्र के बजरंग इंटरप्राइजेज आरा मिल में रखे लाखों की लकड़ियों में आग लग गई. स्थानीय स्तर पर आग बुझाने की नाकाम कोशिश के बीच सिमुलतला, चंद्रमंडीह और झाझा से अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची.
दमकलकर्मी कई घंटों तक आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. और आखिर में जब तक आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो गया.
ये भी पढ़ें- जमुई के मिरचा गांव में लगी आग, दो मवेशी समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख
गर्मी के साथ पछुआ हवा की वजह के जिले के अलग-अलग इलाकों में लगातार अगलगी की घटना घट रही है. कहीं खेत खलिहान में, कच्चे मकान में तो कही कहीं गौशाला में आग लगने की धटनाएं सामने आ रही है.