ETV Bharat / state

जमुई में अनन्या एक्सप्रेस के एसी कोच के ब्रेक शू में लगी आग, कोच में भरने लगा धुआं - fire in ananya express

Fire In Ananya Express : अनन्या एक्सप्रेस अचानक जमुई स्टेशन पर रूक गई. एसी ए वन कोच के ब्रेक शो में आग लगने के कारण पूरे बोगी धूआं से भर गया. ट्रेन में आग लगने की सूचना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी घटना होने से बच गई. पढ़ें पूरी खबर.

जमुई में ट्रेन में लगी आग
जमुई में ट्रेन में लगी आग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 11:06 PM IST

जमुई: किऊल-जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन पर कोलकाता से अमृतसर जा रही अनन्या एक्सप्रेस में आग लग गई. आग एसी ए वन कोच के ब्रेक शू में लग गई. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद रेलकर्मियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया. ट्रेन लगभग एक घंटे से अधिक समय तक जमुई स्टेशन पर रुकी रही.

जमुई में ट्रेन में आग: जानकारी के अनुसार 22135 अप अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन झाझा स्टेशन के बाद डायरेक्ट पटना जंक्शन रूकती है. चौरा स्टेशन से ही यात्रियों को ट्रेन में खराबी महसूस हो रही थी अचानक जमुई स्टेशन पर आकर ट्रेन रुक गई. ब्रेक शो में आग लगने के कारण पूरे बोगी धूआं से भर गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी घटना होने से बच गई. यह घटना जमुई स्टेशन के पास हुई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ट्रेन के ब्रेक शू में लगी आग: जमुई जीआरपी प्रमोद कुमार बताया कि "अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन ब्रेक शू में आग की चिंगारी निकल रही थी. आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रेन के ब्रेक शू में शाम 7:15 पर आग लगी थी. जिससे कारण यह ट्रेन लगभग 1 घंटे तक जमुई स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन को 8:10 पर पटना के लिए प्रस्थान किया गया है."

कोच छोड़कर भागने लगे यात्री: जानकारी के अनुसार कोलकाता से आ रही अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन जब जमुई स्टेशन पहुंची तो ट्रेन के A 1 एसी टू टायर बोगी के ब्रेक शू में आग लग गई. आग की लपटे अचानक तेज होने लगी और धुंआ पूरे स्टेशन परिसर में फैलने लगा. अचानक लगी आग से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग बोगी खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.

कोच में फैलने लगा धुआं: इधर यात्रियों एवं रेलवे कर्मियों की सूझबूझ से आग को नियंत्रित कर लिया गया. कोच स्टाफ सुजय सरकार ने बताया कि "ब्रेक शू गरम हो गया और आग लग गई. आग लगने के बाद गाड़ी बंद हो गई. धुआं निकल रहा था, जिससे पता चला कि आग लग गई."

जमुई: किऊल-जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन पर कोलकाता से अमृतसर जा रही अनन्या एक्सप्रेस में आग लग गई. आग एसी ए वन कोच के ब्रेक शू में लग गई. इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद रेलकर्मियों ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाया. ट्रेन लगभग एक घंटे से अधिक समय तक जमुई स्टेशन पर रुकी रही.

जमुई में ट्रेन में आग: जानकारी के अनुसार 22135 अप अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन झाझा स्टेशन के बाद डायरेक्ट पटना जंक्शन रूकती है. चौरा स्टेशन से ही यात्रियों को ट्रेन में खराबी महसूस हो रही थी अचानक जमुई स्टेशन पर आकर ट्रेन रुक गई. ब्रेक शो में आग लगने के कारण पूरे बोगी धूआं से भर गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी घटना होने से बच गई. यह घटना जमुई स्टेशन के पास हुई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
ट्रेन के ब्रेक शू में लगी आग: जमुई जीआरपी प्रमोद कुमार बताया कि "अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन ब्रेक शू में आग की चिंगारी निकल रही थी. आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रेन के ब्रेक शू में शाम 7:15 पर आग लगी थी. जिससे कारण यह ट्रेन लगभग 1 घंटे तक जमुई स्टेशन पर खड़ी रही. ट्रेन को 8:10 पर पटना के लिए प्रस्थान किया गया है."

कोच छोड़कर भागने लगे यात्री: जानकारी के अनुसार कोलकाता से आ रही अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन जब जमुई स्टेशन पहुंची तो ट्रेन के A 1 एसी टू टायर बोगी के ब्रेक शू में आग लग गई. आग की लपटे अचानक तेज होने लगी और धुंआ पूरे स्टेशन परिसर में फैलने लगा. अचानक लगी आग से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग बोगी खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.

कोच में फैलने लगा धुआं: इधर यात्रियों एवं रेलवे कर्मियों की सूझबूझ से आग को नियंत्रित कर लिया गया. कोच स्टाफ सुजय सरकार ने बताया कि "ब्रेक शू गरम हो गया और आग लग गई. आग लगने के बाद गाड़ी बंद हो गई. धुआं निकल रहा था, जिससे पता चला कि आग लग गई."


ये भी पढ़ें

बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा, ओवरहेड तार में लगी आग, पुरी-जयनगर एक्सप्रेस बन सकती थी 'द बर्निंग ट्रेन'


Burning Train: किशनगंज में कैपिटल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग, यात्रियों मे अफरा-तफरी

Last Updated : Jan 4, 2024, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.