जमुई: बिहार के जमुई जिले के चंद्रमण्डी थाना इलाके में आपसी विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल ( One Person seriously injured ) कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे देवघर सदर अस्पताल ( Deoghar Sadar Hospital ) रेफर कर दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- सुपौल में खड़े ट्रक में जा घुसी बेकाबू बस, कई लोग गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार, चंद्रमण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत कियाजोरी पंचायत के पंजराडीह गांव में दो पक्षों में हुए आपसी विवाद में मामा घर आए एक युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल की पहचान राजेश हजारी के रूप में हुई है. वहीं, इस संबंध में पीड़ित द्वारा चंद्रमंडीह थाना में आवेदन देकर सच्चिदानंद राय, राकेश राय और डमरुधर राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- NH- 57 पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत.. दो पीएमसीएच रेफर
दिए गए आवेदन में राजेश हजारी ने बताया है कि वह अपने मामा घर के पास खड़ा था. इसी बीच उक्त तीनों आरोपी आए और रॉड से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे मैं खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़ा. इसके बाद परिजनों के सहयोग से घायल राजेश को इलाज हेतु चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP